अफगानिस्तान में अमेरिका के विशेष दूत खलीलजाद ने दिया इस्तीफा, थॉमस वेस्ट लेंगे उनकी जगह

अफगानिस्तान में अमेरिका के विशेष दूत खलीलजाद ने दिया इस्तीफा, थॉमस वेस्ट लेंगे उनकी जगह

प्रेषित समय :13:18:35 PM / Tue, Oct 19th, 2021

नई दिल्ली. अफगानिस्तान में अमेरिकी राजदूत जालमेई खलीलजाद ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने यह जानकारी दी है. ब्लिंकन को दिए अपने पत्र में खलीलजाद ने कहा कि अफगानिस्तान की नई नीति के दौरान वह अलग हटना चाहते हैं. उन्होंने पत्र के जरिए कहा कि अफगान सरकार और तालिाबन के बीच राजनीतिक व्यवस्था उम्मीदों के मुताबिक पूरी नहीं हो पाई.

अफगान शांति प्रक्रिया में अमेरिका की तरफ से जालमेई खलीलजाद विशेष दूत नियुक्त किए गए थे लेकिन उन पर कई सवाल खड़े हो रहे थे. खलीलजाद पर कई अधिकारियों ने तालिबान से दोस्ती का आरोप लगाया है. कई अमेरिकी अधिकारियों ने कहा है कि खलीलजाद की वजह से ही काफी नुकसान हुआ है. वो अमेरिका की राजनयिक विफलताओं का सबसे बड़ा चेहरा हैं. उन्होंने अफगान सरकार को कमजोर किया और अमेरिकी सरकार में अलग-अलग  दृष्टिकोणों को सुनने में बहुत कम दिलचस्पी दिखाई.

खलीलजाद की जगह अब थॉमस वेस्ट को नियुक्त किया गया है. अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने अपने बयान में इस बात की घोषणा की है. ब्लिंकन ने खलीलजाद को उनकी दशकों की सेवा के लिए भी धन्यवाद दिया. ब्लिंकन ने अपने बयान में कहा, जालमेई खलीलजाद ने अपनी भूमिका से इस्तीफा दे दिया है, मैं अमेरिकी लोगों की तरफ से उनका धन्यवाद करता हूं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

अफगानिस्तान के कंधार में ब्लास्ट, लगातार दूसरे शुक्रवार को शिया मस्जिद में धमाका, 32 लोगों की मौत

अफगानिस्तान के कंधार में ब्लास्ट, लगातार दूसरे शुक्रवार को शिया मस्जिद में धमाका, 32 लोगों की मौत

काबुल समेत अफगानिस्तान के कई प्रांत में बिजली गुल, तालिबान ने नहीं चुकाया करोड़ों डॉलर का बिल

अफगानिस्तान के ऊपर से नहीं गुजरा मोदी का विमान, पाकिस्तान के एयरस्पेस में भरी उड़ान, तालिबान है कारण

अफगानिस्तान में शिया मस्जिद पर फिदायीन हमला, 60 की मौत, 300 से ज्यादा लोग जुमे की नमाज पढऩे पहुंचे थे

Leave a Reply