एमपी के सतना का लाल दो आंतकियों को ढेर कर हो गया शहीद..!

एमपी के सतना का लाल दो आंतकियों को ढेर कर हो गया शहीद..!

प्रेषित समय :20:49:59 PM / Wed, Oct 20th, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर/सतना. एमपी के सतना जिले का सपूत कर्णवीरसिंह राजपूत काश्मीर के शोाियां में हुए एनकाउंटर में दो आंतकियों को ढेर कर शहीद हो गया. वे आंतकियों को मारने के बाद गोलाबारी में बुरी तरह जख्मी हो गए थे.

बताया जाता है कि ग्राम दलदल जिला सतना में रहने वाले रिटायर्ड फौजी रवि कुमार सिंह के बेटे कर्णवीसिंह उम्र 26 वर्ष भी 21 राजपूत रेजीमेंट में तैनात रहे, रात के वक्त आंतकियों से साथ हुई मुठभेड़ में कर्णवीर सिंह ने अपने शौर्य व पराक्रम दिखाते हुए मोर्चा सम्हाला और दो आंतकियों को मार गिराया, इस दौरान हुई गोली बारी में कर्णवीरसिंह के सिर व सीने में गोली लगी जिससे वे शहीद हो गए, वहीं पांच और जवान भी घायल हुए है. घर में दो भाईयों में छोटे कर्णवीर सिंह की अभी शादी भी नहीं हुई थी, मंगलवार को सुबह ही उन्होने अपने पिता से बातचीत की थी इसके बाद आज दोपहर 12 बजे के लगभग पिता राजूसिंह को बेटे कर्णवीर सिंह के देश की रक्षा करते हुए शहीद होने की खबर मिली, कर्णवीर के शहीद होने की खबर के बाद घर सहित आसपास क्षेत्र में मातम छा गया, मां की तबियत बिगड़ गई, वहीं कर्णवीर सिंह की शहादत की खबर मिलते ही विधायक रामपुर विक्रम सिंह विक्की और अपर कलेक्टर राजेश शाही शहीद के घर पहुंच गए. कर्णवीर सिंह वर्ष 2017 में सूबेदार के पद पर सेना में भरती हुए थे , वे दो माह पहले ही सतना आए थे. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

गणेश विसर्जन के दौरान 10 लोगों की डूबने से मौत, भिंड में 4, सतना में 3 बच्चे डूबे

एमपी के सतना जिले के तालाब में डूबे पांच बच्चे, तीन की मौत, दो को बचाया

जबलपुर के शिक्षा विभाग में जंगलराज, डीईओ ने नियम विरुद्ध कर दिया सतना स्थानान्तरण

जबलपुर-रीवा ट्रेन 3 दिनों तक सतना तक ही चलेगी, सतना-रीवा के बीच चल रहा इंटरलाकिंग का काम

वर्चुअल कार्यक्रम में एक साथ सतना व कटनी से तीनों मेमू ट्रेनों का सीएम ने किया उद्घाटन, यह है टाइमिंग

Leave a Reply