पटना. बिहार पंचायत चुनाव के चौथे चरण की काउंटिंग शुक्रवार की सुबह 8 बजे से जारी है. आज और कल यानी 22 अक्टूबर और 23 अक्टूबर दो दिनों तक होने वाली मतगणना के पहले दिन अभी तक 799 मुखिया पदों में से 353 पदों का रिजल्ट जारी हो गया है. वहीं, जिला परिषद के 119 पदों में 72 पर रिजल्ट जारी हो चुका है. वहीं, पहले दिन खगडिय़ा में प्रत्याशियों के समर्थकों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. साथ ही भागलपुर में भी जिला परिषद पद के विजेता की घोषणा के बाद पुलिस व समर्थकों के बीच झड़प हो गई. जिसमें समर्थकों ने पुलिस पर हमला कर दिया.
वहीं, भोजपुर की सेदहां पंचायत के 19 साल के अक्षय कुमार 6 मत से विजयी हुए. वह अब तक जीतने वालों में सबसे कम उम्र के मुखिया हैं. वहीं, गया से जिला परिषद सदस्य के पद पर शरीफा देवी ने 8117 वोट से विजयी हुईं. उनके पति पर डबल मर्डर का चार्ज है. वहीं, मुंगेर की अमैया पंचायत के वार्ड संख्या 10 में दो वार्ड सदस्य प्रत्याशी पलटूस कुमार व राजेश राय को 65-65 मत मिला. इसके बाद लकी ड्रॉ निकालकर पलटूस कुमार चुनाव जीत गए. वहीं, कटिहार में बाल मजदूर मतदान कर्मियों को पानी पिलाते दिखे. जब इस संबंध में अधिकारी से पूछा गया तो उन्होंने अनभिज्ञता जाहिर की. वहीं, झारखंड के तत्कालीन ष्टरू रघुवर दास को हराने वाले सरयू राय की बहू निधु देवी बक्सर के इटाढ़ी प्रखंड की हरपुरजलवासी पंचायत से मुखिया नहीं बन सकीं.
राज्य निर्वाचन आयोग से मिल रही जानकारी के अनुसार अब तक ग्राम पंचायत सदस्य के 10889 सीटों में से 1559 का रिजल्ट जारी हो चुका है. जबकि 5062 पदों पर काउंटिंग अभी जारी है. वहीं, 117 ग्राम पंचायत सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं. ग्राम कचहरी पंच पद के 10889 सीटों मे से 572 का रिजल्ट जारी हुआ. 3106 निर्विरोध चुन लिया गया है, 2171 पर काउंटिंग अभी भी जारी है. ग्राम कचहरी सरपंच के 799 पदों में से 229 पर अभी काउंटिंग चल रही है. इनमें 105 का रिजल्ट जारी हो चुका है. पंचायत समिति सदस्य के 1076 पदों में से 435 की काउंटिंग अभी जारी है. जबकि 374 सीटों के रिजल्ट घोषित हो चुके हैं. एक का निर्विरोध चुनाव हुआ है.
ग्राम पंचायत के मुखिया के कुल 799 पदों में से 353 पदों पर रिजल्ट जारी हो चुका है. वहीं, 251 सीटों पर काउंटिंग अभी जारी है. सूबे में 36 जिलों के 53 ब्लॉक में मतगणना चल रही है. चौथे चरण में 799 ग्राम पंचायतों के मुखिया और सरपंच पद, 10,888 वार्डों में ग्राम पंचायत सदस्य और ग्राम कचहरी के पंच पद पर, जिला परिषद की 119 सीटों पर और पंचायत समिति की 1,093 पदों के लिए काउंटिंग जारी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-कश्मीर - आतंकियों का कहर जारी, कुलगाम में 2 मजदूरों को उतारा मौत के घाट, 1 घायल, बिहार के थे युवक
बिहार में अररिया के दुर्गा मंदिर में दशहरे पर दी छात्र की नरबलि
J&K में फिर टारगेट किलिंग, यूपी-बिहार के 2 लोगों को आतंकियों ने मारा, 1 गोलगप्पा बेचता था
बिहार के खगडिय़ा में बेलगाम ट्रक ने ऑटो सवार 10 लोगों को रौंदा, हादसे में 3 की मौत
Leave a Reply