इलेक्ट्रिक स्कूटर मैन्युफैक्चरर ओला ओटोमोबिल ने ओला एस-1 और एस-1 प्रो को भारत में 15 सितंबर 2021 को सेल शुरू की. इसकी प्री-बुकिंग अगस्त में ही शुरू हो गई थी. कंपनी ने दो दिन की सेल में 1,100 करोड़ रुपये से ज्यादा का ऑनलाइन कारोबार किया. इस दौरान काफी लोग इस ई-स्कूटर को नहीं खरीद पाए. दीवाली पर ओला अपने दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बुकिंग और टेस्ट राइड शुरू करने जा रही है. दूसरे शब्दों में कहें तो ओला एस-1 की टेस्ट राइड का आपका इंतजार बहुत जल्द खत्म होने वाला है.
दीवाली के पहले बुकिंग तो त्योहारों के बाद टेस्ट राइड
ओला ने ऐलान किया कि दीवाली के बाद 10 नवंबर से ग्राहक एस-1 और एस-1 प्रो की टेस्ट राइड ले सकते हैं. वहीं, ओला अपने दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग का दूसरा चरण दीवाली से पहले 1 नवंबर 2021 को शुरू कर रही है. ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर 10 कलर ऑप्शंस में ग्राहकों के लिए उपलब्ध है. यही नहीं, अगर आपको स्कूटर खरीदने के बाद रंग पसंद ना आए तो आप इसे बदल सकते हैं.
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के S1 वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 99,999 रुपये है, जबकि S1 Pro वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 1,29,999 रुपये है. ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर का S1 वेरिएंट फुल चार्ज पर 121 किमी दूरी तय कर सकता है. वहीं, S1 Pro फुल चार्ज पर 181 किमी तक जा सकता है. ओला S1 मॉडल 3.6 सेकेंड में 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ता है. वहीं, S1 Pro सिर्फ 3 सेकेंड में 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है. इसकी टॉप स्पीड 115 किमी प्रति घंटा है.
आइए जानते हैं इसकी दूसरी खासियतों के बारे में सबकुछ…
– ओला S1 Pro की बैटरी क्षमता 3.97 kWh है. बैटरी को फुल चार्ज होने में 6.30 घंटे लगते हैं.
– कंपनी का दावा है कि एस-1 प्रो की बैटरी को 18 मिनट में 50% तक चार्ज किया जा सकता है.
– आधी चार्ज बैटरी के साथ यह 75 किमी की दूरी तक जा सकता है.
– S1 स्कूटर 2,999 रुपये की समान मासिक किस्त पर उपलब्ध होगी.
– S1 pro के लिए ईएमआई 3,199 रुपये से शुरू होगी.
– HDFC बैंक ओला और ओला इलेक्ट्रिक ऐप पर प्री-अप्रूव्ड लोन देगा.
– फाइनेंस की जरूरत नहीं है तो S1 के लिए 20,000 रुपये एडवांस पेमेंट करनी होगी.
– ओला S1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए 25,000 रुपये की एडवांस पेमेंट करनी होगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-भारत में 7 अक्टूबर को लॉन्च होगा TVS का नया 125cc स्कूटर
ओला ने एक दिन में की 600 करोड़ रुपये के इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री
Aprilia SR 160 स्कूटर में कंपनी ने जोड़ा नया फीचर, फेस्टिव सीजन में होगा लॉन्च
Ather 450+ इलेक्ट्रिक स्कूटर इस राज्य में हुआ सस्ता, जानें कितनी मिलेगी सब्सिडी
Yamaha ने भारत में लॉन्च कीं दो शानदार स्कूटर्स, जानिए इनकी कीमत
Leave a Reply