लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने फैजाबाद रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर अब अयोध्या कैंट करने का फैसला लिया है. मिली जानकारी के मुताबिक योगी सरकार इस संबंध में जल्दी ही अधिसूचना जारी करने वाली है. साथ ही केंद्र सरकार की ओर से भी योगी सरकार के इस फैसले को मंजूरी दे दी गई है. उत्तरप्रदेश में मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से बताया गया है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फैजाबाद रेलवे जंक्शन का नाम बदलकर अयोध्या कैंट करने का फैसला लिया है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहले ही की थी घोषणा
आपको बता दें कि 2018 में योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की थी कि फैजाबाद को अयोध्या जनपद के नाम से जाना जाएगा. 6 नवंबर 2018 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश कैबिनेट ने फैजाबाद जिले का नाम बदलकर अयोध्या करने और जिले के प्रशासनिक मुख्यालय को अयोध्या शहर में स्थानांतरित करने को मंजूरी दी.
इलाहाबाद का नाम बदलकर किया प्रयागराज
गौररतलब है कि इससे पहले अक्टूबर 2018 में इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज कर दिया था. इसके बाद जून 2018 में 100 साल से अधिक पुराने मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के विचारक दीन दयाल उपाध्याय के नाम पर रखा गया था. सरकार द्वारा नाम बदले जाने पर इस मुद्दे पर खूब सियासत भी हुई थी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-बिहार के तीन मजदूरों की उत्तर प्रदेश में सड़क हादसे में मौत, प्लाईवुड फैक्ट्री में करते थे काम
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में NCP करेगी सपा का समर्थन, शरद पवार का ऐलान
उत्तर प्रदेश: आजमगढ़ में लापता हैं अखिलेश! पूरे शहर में लगे पोस्टर
प्रदीप द्विवेदीः उत्तर प्रदेश में केवल पांच प्रतिशत वोटों के बदलाव का खेला है!
विधानसभा चुनाव 2022: ओवैसी की पार्टी उत्तर प्रदेश में 100 सीटों पर लड़ेगी चुनाव
उत्तर प्रदेश के जिलों में जनता दर्शन का हाल: रियलिटी चेक में फेल हुए 14 डीएम और 16 एसएसपी
Leave a Reply