Instagram पर Reels बनाना अब पहले से ज़्यादा होगा मज़ेदार

Instagram पर Reels बनाना अब पहले से ज़्यादा होगा मज़ेदार

प्रेषित समय :10:21:56 AM / Sun, Oct 24th, 2021

फेसबुक की कंपनी और पॉपुलर सोशल नेटवर्किंग सर्विस इंस्टाग्राम (Instagram) ने यूज़र्स को म्यूजिक पर बेस्ड एडिट और स्क्रीम लिरिक्स उपलब्ध कराने में ऑटोमैटिक तरीके से मदद करने वाले तीन नए इफेक्ट्स लॉन्च किए हैं. सुपरबीट, डायनैमिक लिरिक्स और 3D लिरिक्स के नए इफेक्ट्स से क्रिएटर्स को रील्स पर म्यूजिक और AR इफेक्ट्स को जोड़ने में मदद मिलेगी.

सुपरबीट यूज़र की ओर से चुने गए सॉन्ग के अनुसार आकर्षक विजुअल एडिट्स को ऑटोमैटिक तरीके से लागू करता है. डायनैमिक और 3D लिरिक्स रील पर सॉन्ग के लिरिक्स को लाते हैं जिससे यूजर म्युजिक के साथ परफॉर्म कर सके.

आइए जानते हैं कैसे नए फीचर्स का कैसे इस्तेमाल करें…

>>इसके लिए सबसे पहले रील्स कैमरा को ओपन करें.
>>फिर इफेक्ट्स/ट्रे गैलरी को ओपन करें.
>>आपको बूस्टेड सुपरबीट और डायनैमिक लिरिक्स इफेक्ट दिखेगा.
>>सुपरबीट/डायमैनिक लिरिक्स/ 3D लिरिक्स इफेक्ट को चुनें.
>>एक सॉन्ग चुनने के लिए म्यूजिक पिकर का इस्तेमाल करें.
>>इसके बाद रिकॉर्डिंग शुरू करें.
ऐप पर एक बार में सिर्फ 2 इफेक्ट्स को बूस्ट किया जा सकता है. इंस्टाग्राम दूसरे हफ्ते में डायनैमिक के बजाय 3D लिरिक्स को बूस्ट करेगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

फेसबुक ठप्प होने से मार्क जकरबर्ग को हुआ नुकसान, कुछ घंटों में गंवाए 600 करोड़ डॉलर

फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप की सर्विस ठप्प, सुबह 3 बजे हो पाई ठीक, जुकरबर्ग ने मांगी माफी

व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और फेसबुक का सर्वर हुआ डाउन, यूजर्स होते रहे परेशान

प्रयागराज में एक और संदिग्ध आतंकी ने किया सरेंडर, फेसबुक पर लाइव कहा- बेगुनाह हूं

फेसबुक ने लॉन्च किया स्मार्ट ग्लास रे-बैन Stories

रेप पीड़ित की पहचान जाहिर करने का मामला, फेसबुक और इंस्टाग्राम ने राहुल गांधी का पोस्ट हटाया

फेसबुक ने की बड़ी कार्रवाई, प्‍लेटफॉर्म से हटाए आपत्तिजनक 3 करोड़ से ज्‍यादा कंटेंट

Leave a Reply