पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित बरेला क्षेत्र में एक किसान की हत्या कर लाश को नहर के किनारे फेंक दिया गया है, गांव वालों को खबर मिली कि किसान पारस पटेल की हार्ट अटैक से मौत हुई है, जिसपर गांव के लोग पारस का शव लेकर घर पहुंच गए, जहां पर परिजनों ने पारस के शरीर पर जलने के निशान देखे तो पुलिस को सूचना दी गई. जिसपर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचाकर मर्ग कायम कर लिया है. वहीं परिजनों का आरोप है कि पारस को करंट लगाकर मारा गया है, पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी.
पुलिस के अनुसार शास्त्री नगर तिलवारा क्षेत्र निवासी पारस पटेल की ग्राम खैरी बैरागी बरेला में तीन एकड़ जमीन है, जिसमें पारस ने फसल लगाई है, उक्त फसल में यूरिया डालने के लिए पारस बीती दोपहर परिजनों को जानकारी देकर खेत चला गया, जहां पर किसान की मौत हो गई, कुछ देर बाद गांव वालों ने किसान की लाश को बरगी डेम की नहर के किनारे देखी तो स्तब्ध रह गए, देखते ही गांव के कई लोग एकत्र हो गए, जिन्हे लगा कि पारस पटेल की हार्ट अटैक से मौत हुई है, गांव के लोग पारस का शव लेकर शास्त्री नगर स्थित घर पहुंच गए, जहां पर परिजनों ने पारस पटेल को मृत हालत में देखा तो स्तब्ध रह गए उन्होने देखा कि पारस के शरीर पर करंट से झुलसने के निशान है. जिसपर तत्काल पुलिस को खबर दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मर्ग कायम कर लिया, पुलिस को पूछताछ में परिजनों ने बताया कि जमीन को लेकर गांव में कुछ लोगों से पारस का विवाद चल रहा था जिसके चलते पारस पटेल की करंट लगाकर हत्या की गई है, इसके बाद लाश को नहर के किनारे फेंक दिया गया है. पुलिस ने डायरी अग्रिम विवेचना के लिए बरेला थाना स्थानान्तरित कर दी है, अधिकारियों का कहना है कि पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद जो भी तथ्य सामने आएगें, उस आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर: सिहोरा का रिश्वतखोर क्लर्क, 20 हजार की घूस लेते पकड़ाया, लोकायुक्त की कार्रवाई
जबलपुर: 126 फीट गहरे कुएं में गिरा मासूम, बचाने के लिए पिता ने लगाई छलांग, नहीं बचा बेटा
Leave a Reply