दक्षिण कोरिया: जहां शादी के लिए पैसे देकर मेहमान बुलाने पड़ते हैं

दक्षिण कोरिया: जहां शादी के लिए पैसे देकर मेहमान बुलाने पड़ते हैं

प्रेषित समय :10:43:51 AM / Sun, Oct 24th, 2021

हमारे देश में शादी में किसे शामिल करें और किसे नहीं, ये बड़ी दुविधा की स्थिति होती है. हालांकि एक देश ऐसा भी है, जहां शादी में मेहमान पैसे देकर बुलाने पड़ते हैं. ऐसा इसलिए, क्योंकि मेहमान जितने ज्यादा होंगे, उनका सोशल सर्कल उतना ही बड़ा दिखाई देगा.

दक्षिण कोरिया के लोगों के लिए शादी की पार्टी में ज्यादा से ज्यादा लोगों का शामिल होना, उनकी समाज में लोकप्रियता का सबूत माना जाता है. यहां परिवार और दोस्तों का बड़ा दायरा दिखाने के लिए लोग मेहमानों को हायर करने से भी पीछे नहीं हटते. आपको जानकर हैरानी होगी कि इसके लिए बाकायदा एजेंसीज़ भी चलाई जाती हैं.

दक्षिण कोरिया में एजेंसीज़ बाकायदा वेडिंग गेस्ट्स का बिजनेस चला रही हैं. इस बिज़नेस के तहत मार्केट में कई ऐसी एजेंसीज़ मौजूद हैं, जो शादी के लिए किराये पर मेहमान उपलब्ध कराती हैं. ये मेहमान काफी ट्रेंड होते हैं और शादी में बिल्कुल ऐसी एक्टिंग करते हैं, जैसे वो परिवार के करीबी रिश्तेदार हों. Hagaek Friends जैसी कई एजेंसीज़ फेक गेस्ट उपलब्ध कराने में परफेक्ट हैं, जो शादी में खाली सीटों को भर देते हैं. कोरोना को लेकर पाबंदियों के बीच ये एजेंसियां मुश्किल में आ गई थीं, लेकिन अब एक बार फिर उनका बिजनेस चल निकला है क्योंकि बड़ी शादियों का सीज़न लौट आया है.

पहले दक्षिण कोरिया में 99 लोगों से ज्यादा गेस्ट समारोह में शामिल नहीं हो सकते थे, लेकिन अब ये संख्या 250 कर दी गई है. एजेंसी चलाने वाले बताते हैं कि उन्हें पाबंदियां खत्म होने के बाद दोगुनी कॉल्स आ रही हैं. पहले लोग अगर 5-10 किराये के मेहमान चाहते थे, अब उन्हें 20-25 मेहमान चाहिए होते हैं. मेहमानों के लिए अब पूरी तरह के वैक्सीनेटेड होना ज़रूरी हो गया है, क्योंकि सरकारी नियमों के मुताबिक सोशल गेदरिंग में सिर्फ 49 लोग बिना वैक्सीन के शामिल हो सकते हैं. एक मेहमान किराये पर शादी में जाने के लिए $20 यानि भारतीय मुद्रा में करीब 1500 रुपये लेता है. ऐसा करने वाले लोगों का कहना है कि ये काफी मज़ेदार होता है.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पाकिस्तान की इंटरनेशनल किरकिरी : दक्षिण कोरिया में दो पाकिस्तानी राजनयिकों ने की चॉकलेट और हैट की चोरी

बिना शादी के मां बनने जा रही हैं फ्रीडा पिंटो, फोटोग्राफर से की है सगाई

पाकिस्तान में बेटी ने मर्जी के खिलाफ शादी की तो शख्स ने परिवार के 7 लोगों ने जिंदा जला दिया

कानपुर में हिंदू लड़के से शादी करने पर युवती के परिजनों ने दोनों से की मारपीट, DCP ऑफिस में घुसकर बचाई जान

शादी में हुआ गजब गड़बड़झाला, दुल्‍हन की मां ने भी पहन ली वेडिंग ड्रेस

सुहागरात पर दुल्हन बोली- मेरा रेप हो चुका है, पति ने शादी के 25 दिन बाद ही लगाई तलाक की अर्जी

कार दिखाने वाली महिला को दिल दे बैठे सब इंस्पेक्टर, शादी के 2 साल बाद पता चला वो शादीशुदा है, फिर..

Leave a Reply