शुरुआती तेजी के बाद फिसला सेंसेक्स, निफ्टी में भी उतार-चढ़ाव

शुरुआती तेजी के बाद फिसला सेंसेक्स, निफ्टी में भी उतार-चढ़ाव

प्रेषित समय :09:54:19 AM / Mon, Oct 25th, 2021

नई दिल्ली. एशियाई बाजारों में मिले-जुले रूझानों के बीच आज 25 अक्टूबर को घरेलू मार्केट में कारोबार की शुरुआत हुई. शुरुआती कारोबार में आज सेंसेक्स 61 हजार के लेवल को एक बार फिर पार करने में सफल रहा लेकिन फिर इसमें गिरावट आ गई.

शुरुआती कारोबार में आज सेंसेक्स 61 हजार के लेवल को एक बार फिर पार करने में सफल रहा लेकिन फिर इसमें गिरावट आ गई. मार्केट में आज वोलैटिलिटी बनी हुई है. निफ्टी में भी उतार-चढ़ाव बना हुआ है. सेंसेक्स इस समय 247.06 अंकों की बढ़त के साथ 61,068.68 और निफ्टी 35.70 अंकों की तेजी के साथ 18,150.60 पर है.

मार्केट में आज रिलायंस जैसे हैवीवेट स्टॉक्स और आईटी व ऑटो स्टॉक्स में बिकवाली के चलते मार्केट पर दबाव है. कारोबार के दौरान आज रिलायंस, वोडाफोन आइडिया, एयरटेल, आईआरसीटीसी, येस बैंक, एचडीएफसी बैंक, मारुति और टेक महिंद्रा पर फोकस रहेगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शेयर मार्केट में गिरावट जारी: सेंसेक्स 102 अंक टूटा, निफ्टी 18,100 के पास पहुंचा

सेंसेक्स एक बार फिर 61 हजार के पार, निफ्टी में भी तेजी

सेंसेक्स आया 61 हजार के नीचे, निफ्टी में भी गिरावट

शेयर मार्केट की बदली चाल, लगातार दूसरे दिन सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट

7 दिन बाद शेयर बाजार की तेजी पर ब्रेक, सेंसेक्स 50 पॉइंट गिरकर 61716 पर और निफ्टी 58 पॉइंट गिरकर 18,418 पर बंद

Leave a Reply