नई दिल्ली. एशियाई बाजारों में तेजी के बीच आज 21 अक्टूबर को घरेलू मार्केट में कारोबार की बढ़त के साथ शुरुआत हुई. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स व निफ्टी में तेजी दिख लेकिन मार्केट इस तेजी को बरकरार न रख सका.
सेंसेक्स आज 336.46 अंकों की फिसलन के साथ 60,923.50 और निफ्टी 43.70 अंकों की गिरावट के साथ 18,222.90 पर बंद हुआ है.
शुरुआती तेजी के बाद सेंसेक्स अब फिसलकर 61 हजार के नीचे आ गया. वहीं निफ्टी में भी गिरावट है और यह 18200 के नीचे लुढ़क चुका है. रिलायंस जैसे हैवीवेट स्टॉक्स में बिकवाली के चलते मार्केट पर दबाव बना हुआ है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-सेंसेक्स ने पार किया 62 हजार का ऐतिहासिक स्तर, निफ्टी भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर
सेंसेक्स ने बनाया नया रिकॉर्ड, निफ्टी भी 18400 के पार
सेंसेक्स रिकॉर्ड 61 हजार के पार, निफ्टी में भी शानदार तेजी
शेयर मार्केट नई ऊंचाई पर: सेंसेक्स में 453 अंक की बढ़त, निफ्टी 18150 के ऊपर हुआ बंद
Leave a Reply