नई दिल्ली. क्रिप्टोकरेंसी बाजार में कुछ दिन से बहार आई हुई है. ज्यादातर क्रिप्टोक्वाइंस के दाम में लगातार तेजी बनी हुई है. इसी कड़ी में क्रिप्टोकरेंसी शीबा इनु के दाम पिछले 24 घंटे में 50 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है. क्वाइनगिको की रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरान शीबा की कीमतें अपने रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई हैं. ये क्रिप्टोकरेंसी सप्ताह के आखिर तक दर्ज रिकॉर्ड उछाल की बदौलत मार्केट वैल्यू के आधार पर 11वां सबसे बड़ा क्रिप्टोक्वाइन बन गया है.
एफटीएक्स के मुताबिक, खुदरा निवेशकों के लिए अब भी शीबा इनु क्वाइन आकर्षक बना हुआ है. दरअसल, बड़े उछाल के बाद भी आप 20,000 से ज्यादा शीबा इनु क्वाइन महज 1 डॉलर में खरीद सकते हैं. शीबा इनु की मार्केट वैल्यू की बात करें तो इस समय ये करीब 21 अरब डॉलर पर पहुंच गई है.
क्वाइनगिको के मुताबिक, डॉगक्वाइन ने भी पिछले 24 घंटे में तेज बढ़ोतरी हासिल की है. इससे इस क्रिप्टोकरेंसी की मार्केट वैल्यू 33 अरब डॉलर पर पहुंच गई है. क्रिप्टो एक्सचेंज लुनो पीटीई के एशिया-प्रशांत क्षेत्र प्रमुख विजय अय्यर ने कहा कि कीमतों में इस तेजी के कारणों का अनुमान लगाना फिलहाल काफी मुश्किल है.
शीबा इनु की स्थापना 2020 में रयोशी ने की थी. इसे 2013 में शुरू की गई क्रिप्टोकरेंसी डॉगक्वाइन के साथ मजाक के तौर पर शुरू किया गया था. कुछ स्पोर्ट्स टीम, एएमसी थिएटर्स और दूसरे फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस के पेमेंट में इस्तेमाल शुरू करने के बाद डॉगक्वाइन काफी तेजी से पॉप्युलर हुआ.
बताया जा रहा है कि शीबा इनु और डॉगक्वाइन दोनों में काफी उठापटक देखने को मिल सकती है. ऐसे में दोनों डॉगी मीम क्वाइंस शीर्ष 10 में जगह बनाए हुए हैं. Coinbase.com के मुताबिक, पिछले एक साल में शीबा इनु 8000 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुका है. बिटक्वाइन सबसे पुरानी क्रिप्टोकरेंसी है और इसमें उतारचढ़ाव कम आता है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-
क्रिप्टोकरेंसी को लेकर IMF ने दी फिर चेतावनी, खतरों को लेकर आगाह किया
ग्लोबल क्रिप्टो करेंसी मार्केट में उछाल, Bitcoin में 0.15% की मामूली बढ़त
दुनियाभर में क्रिप्टो करेंसी मार्केट में कमजोरी: Bitcoin और Ether में आई गिरावट
Leave a Reply