नई दिल्ली. एयरलाइंस कंपनी स्पाइसजेट ने त्योहारी सीजन में 28 नई उड़ानें शुरू करने की घोषणा की है. कंपनी ने 31 अक्टूबर से घरेलू रूट पर 28 नई उड़ानें लॉन्च करने की घोषणा की. स्पाइसजेट राजस्थान के जयपुर, जैसलमेर, जोधपुर और उदयपुर के पर्यटन स्थलों को प्रमुख महानगरों और शहरों से जोडऩे वाली नई नॉन-स्टॉप उड़ानें शुरू करेगी.
टिकटों की बुकिंग शुरू
कंपनी ने www.SpiceJet.com स्पाइसजेट के मोबाइल ऐप और ऑनलाइन ट्रैवल पोर्टल्स और ट्रैवल एजेंटों के माध्यम से बुकिंग शुरू कर दी है. स्पाइसजेट के चीफ कमर्शियल ऑफिसर शिल्पा भाटिया ने कहा, त्योहारी सीजन की शुरुआत और घूमने वालों की संख्या बढऩे के चलते हमने देशभर से अपने यात्रियों के लिए राजस्थान के लिए फ्लाइट्स शुरू की हैं. ये फ्लाइट्स सर्दियों के दौरान देश के सबसे पसंदीदा पर्यटन स्थलों के लिए शुरू की जा रही हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-स्पाइसजेट ने अप्रैल में कई कर्मचारियों का 50 प्रतिशत तक वेतन रोका
एयर ट्रेवलर्स को राहत, यात्रा से पांच दिन पहले तक के परिवर्तनों पर कोई शुल्क नहीं लेगी स्पाइसजेट
स्पाइसजेट होली पर शुरू करने जा रहा 66 नई फ्लाइट्स, जानें रूट्स समेत अन्य जानकारियां
Leave a Reply