स्पाइसजेट होली पर शुरू करने जा रहा 66 नई फ्लाइट्स, जानें रूट्स समेत अन्य जानकारियां

स्पाइसजेट होली पर शुरू करने जा रहा 66 नई फ्लाइट्स, जानें रूट्स समेत अन्य जानकारियां

प्रेषित समय :18:12:56 PM / Sat, Mar 13th, 2021

नई दिल्ली. होली पर घर जाने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है. बजट एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट ने शनिवार को अपने घरेलू नेटवर्क में विस्तार की घोषणा की. कंपनी इसी माह 28 मार्च में नई सीधी उड़ानें शुरू करने जा रही है. स्पाइसजेट ने कहा कि वह 28 मार्च को अपने घरेलू नेटवर्क में कई रूट्स पर अतिरिक्त सेवाओं सहित 66 नई उड़ानें जोड़ेगी. बता दें कि 29 मार्च को होली का त्योहार है, ऐसे में बड़ी संख्या में घर जाने वालों को राहत मिलेगी.

मेट्रो और गैर-मेट्रो शहरों के बीच बढ़ेगी कनेक्टिविटी

बोइंग 737  (Boeing 737s)  और क्षेत्रीय जेट बॉम्बार्डियर   Q400 (regional jet Bombardier Q400s)  के साथ संचालित होने वाली इन नई उड़ानों का उद्देश्य मेट्रो और गैर-मेट्रो शहरों के बीच कनेक्टिविटी को बढ़ाने के उद्देश्य से है. स्पाइसजेट की चीफ कार्मशियल ऑफिसर शिल्पा भाटिया ने कहा कि कंपनी घरेलू रूट्स का और विस्तार कर रही है और इस समर शेड्यूल की शुरुआत के लिए स्पाइजेट के नेटवर्क में 66 नई उड़ानें जोडऩे का फैसला किया है. शिल्पा कहती हैं कि देश के सबसे बड़े क्षेत्रीय ऑपरेटर के रूप में नई उड़ानें रिजनल कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए कंपनी प्रतिबद्ध हैं.

इन रूट्स के लिए नई फ्लाइट्स

एयरलाइन ने अपने बयान में कहा की छोटे शहरों से यात्रा की डिमांड काफी बढ़ी है. शुरुआत में स्पाइसजेट द्वारा ष्ठ्रहृ योजना के तहत कुछ नए फ्लाइट्स जुड़े थे जिसे काफी अच्छा रिस्पांस मिला. बता दें कि एयरलाइन ने दरभंगा, दुर्गापुर, झारसुगुड़ा, ग्वालियर और नासिक को कुछ प्रमुख मेट्रो शहरों के साथ जोडऩे वाली नई उड़ानें शुरू की हैं. एयरलाइन ने अहमदाबाद-दरभंगा-अहमदाबाद, हैदराबाद-दरभंगा-हैदराबाद, पुणे-दरभंगा-पुणे और कोलकाता-दरभंगा-कोलकाता के लिए नई फ्लाइ्स शुरू करेगी. इससे पहले कंपनी ने दरभंगा से मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरु से जोड़ा था. इसी तरह, दुर्गापुर अब पुणे से जुड़ जाएगा. झारसुगुड़ा अब दिल्ली, हैदराबाद और कोलकाता के अलावा चेन्नई से जुड़ेगा. जबकि ग्वालियर जो कि पहले हैदराबाद, जम्मू, बेंगलुरु, कोलकाता, अहमदाबाद और दिल्ली से जुड़ा था, अब पुणे के साथ भी जुड़ेगा. नासिक को दिल्ली, हैदराबाद और बेंगलुरु से जोडऩे के बाद स्पाइसजेट अब कोलकाता के साथ भी इस शहर को जोड़ेगी.एयरलाइन ने कहा कि सबसे पहले पुणे को दरभंगा, दुर्गापुर, ग्वालियर, जबलपुर और वाराणसी से जोड़ा जाएगा.

इन रूट्स पर डेली फ्लाइट्स सर्विस

स्पाइसजेट ने कहा कि वह श्रीनगर को अहमदाबाद, बेंगलुरु और कोलकाता से जोडऩे वाली कई नई उड़ानें भी शुरू करेगी. इसके अलावा, एयरलाइन ने मुंबई-लेह, लेह-श्रीनगर, श्रीनगर-मुंबई, हैदराबाद-मुंबई, मुंबई-हैदराबाद, मुंबई-सूरत, सूरत-मुंबई, कोच्चि-पुणे, पुणे-कोच्चि, पर नई नॉन-स्टॉप डेली उड़ानें भी शुरू की हैं.जबलपुर-पुणे और पुणे-जबलपुर रूट पर भी उड़ाने शुरू होगी.
इसके अलावा एयरलाइन दिल्ली-गोरखपुर  (2ndfrequency) , मुंबई-राजकोट  (2ndfrequency) , चेन्नई-मदुरै  (2ndfrequency) , मुंबई-जयपुर  (2ndfrequency)  , बेंगलुरु-गोवा ( (2ndfrequency)  , मुंबई-श्रीनगर (श्रीनगर) पर अतिरिक्त फ्रिक्वेंसी के साथ अपने संचालन को बढ़ाएगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

दिल्ली के ओखला इलाके में लगी भीषण आग, दमकल की 10 गाडिय़ां मौके पर

आम आदमी पार्टी दिल्ली की तर्ज पर यूपी पंचायत का चुनाव लड़ेगी, जारी की प्रत्याशियों की पहली लिस्ट

दिल्ली के सभी बुजुर्गों को मुफ्त में राम मंदिर के दर्शन कराने ले जाऊंगा अयोध्या: केजरीवाल

लाल किला हिंसा मामले में दिल्ली हवाई अड्डे से विदेशी नागरिक समेत 2 गिरफ्तार

दिल्ली सरकार ने 69,000 करोड़ रुपये का बजट पेश किया, सब के लिये कोविड-टीका मुफ्त

मनीष सिसोदिया पेश कर रहे हैं दिल्ली का बजट, विशेष महिला मोहल्ला क्लीनिक शुरू करने का ऐलान

Leave a Reply