शेयर मार्केट: सेंसेक्स में फिर तेजी, 145 अंक बढ़कर बंद, निफ्टी मामूली बढ़त के साथ बंद

शेयर मार्केट: सेंसेक्स में फिर तेजी, 145 अंक बढ़कर बंद, निफ्टी मामूली बढ़त के साथ बंद

प्रेषित समय :16:31:23 PM / Mon, Oct 25th, 2021

नई दिल्ली. अक्टूबर 25. आज शेयर बाजार में तेजी के साथ क्लोजिंग हुई. आज जहां सेंसेक्स करीब 145.43 अंक की तेजी के साथ 60967.05 अंक के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 10.50 अंक की तेजी के साथ 18125.40 अंक के स्तर पर बंद हुआ. इसके अलावा आज बीएसई में कुल 3,530 Company में ट्रेडिंग हुई, इसमें से करीब 1,043 शेयर तेजी के साथ और 2,312 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए.
वहीं 175 कंपनियों के शेयर के दाम में कोई अंतर नहीं आया. वहीं आज 206 स्टॉक 52 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर बंद हुए हैं. इसके अलावा 50 स्टॉक अपने 52 हफ्ते के निचले स्तर पर बंद हुए. इसके अलावा आज 271 शेयर में अपर सर्किट लगा है, तो 363 शेयर में लोअर सर्किट लगा है. इसके अलावा आज शाम को डॉलर के खिलाफ रुपया 19 पैसे की कमजोरी के साथ 75.08 रुपये के स्तर पर बंद हुआ.

निफ्टी के टॉप गेनर

आईसीआईसीआई बैंक का शेयर करीब 82 रुपये की तेजी के साथ 841.70 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. एक्सिस बैंक का शेयर करीब 28 रुपये की तेजी के साथ 845.10 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. ओएनजीसी का शेयर करीब 4 रुपये की तेजी के साथ 161.40 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. जेएसडब्लू स्टील का शेयर करीब 6 रुपये की तेजी के साथ 674.25 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. डा रेड्डी लैब का शेयर करीब 39 रुपये की तेजी के साथ 4,676.15 रुपये के स्तर पर बंद हुआ.

निफ्टी के टॉप लूजर

बीपीसीएल का शेयर करीब 16 रुपये की गिरावट के साथ 431.70 रुपये के स्तर पर बंद हुआ.
एसबीआई लाइफ का शेयर करीब 38 रुपये की गिरावट के साथ 1,129.70 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. बजाज फिनसर्व का शेयर करीब 571 रुपये की गिरावट के साथ 18,087.15 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. बजाज ऑटो का शेयर करीब 103 रुपये की गिरावट के साथ 3,763.75 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. एचसीएल टेक का शेयर करीब 29 रुपये की गिरावट के साथ 1,165.40 रुपये के स्तर पर बंद हुआ.

जानिए कब हुई थी सेंसेक्स की शुरुआत

मुम्बई शेयर बाजार (बीएसई) के एक सूचकांक सेंसेक्स है. मुंबई शेयर बाजार के लिए इसे 1986 में तैयार किया गया था. तभी से यह न सिर्फ भारत बल्कि दुनिया भर में इस महत्व पूर्ण सूचकांक समझा जाता है. सेंसेक्स में बीएसई की 30 कंपनियों को शामिल किया जाता है. पहले सेंसेक्स के अंकों की गणना मार्केट कैपिटलाइजेशन-वेटेज मेथाडोलाजी के आधार पर होती है, लेकिन अब फ्री फ्लोट मार्केट कैपिटलाइजेशन-वेटेज मेथाडोलाजी के आधार पर की जाती है. सेंसेक्स का आधारवर्ष 1978-79 है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शेयर मार्केट की बदली चाल, लगातार दूसरे दिन सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट

शेयर मार्केट रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद, सेंसेक्स 460 पॉइंट चढ़कर 61,765 पर और निफ्टी 138 पॉइंच चढ़कर 18,477 पर बंद

शेयर मार्केट नई ऊंचाई पर: सेंसेक्स में 453 अंक की बढ़त, निफ्टी 18150 के ऊपर हुआ बंद

शेयर मार्केट में फिर तेजी, 149 अंक बढ़कर बंद सेेंसेक्स, निफ्टी 1800 के करीब

शेयर मार्केट रिकॉर्ड स्तर से फिसला, सेंसेक्स-निफ्टी की उड़ान में चमका टाटा मोटर्स, आईटी शेयरों की पिटाई

Leave a Reply