जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा में सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर ग्रेनेड से हमला, 5 लोग जख्मी

जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा में सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर ग्रेनेड से हमला, 5 लोग जख्मी

प्रेषित समय :12:09:00 PM / Tue, Oct 26th, 2021

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में मंगलवार को ग्रेनेड हमले में कम से कम 5 नागरिक घायल हो गए. आतंकवादियों ने सुंबल में गश्त लगा रहे सुरक्षाबलों काे निशाना बनाते हुए ग्रेनेड फेंका, हालांकि ग्रेनेड निशाने से चूक गया और सड़क किनारे फट गया. इस दौरान वहां से गुजर रहे कुछ स्थानीय लोग चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए.

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, आतंकवादियों ने संबल बस स्टैंड के पास सुबह करीब 10 बजकर 20 मिनट पर सेना के एक काफिले पर ग्रेनेड फेंका. उनका निशाना चूक गया और ग्रेनेड सड़क के किनारे ही फट गया. उन्होंने बताया कि घायलों को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जम्मू कश्मीर पुलिस ने कहा कि बांदीपुरा के संबल ब्रिज इलाके में आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला किया. जानकारी के अनुसार आतंकवादियों ने सुंबल में गश्त लगा रहे सुरक्षाबलों काे निशाना बनाते हुए ग्रेनेड फेंका, हालांकि ग्रेनेड निशाने से चूक गया और सड़क किनारे फट गया. इस दौरान वहां से गुजर रहे कुछ स्थानीय लोग जिनमें एक महिला भी शामिल थी, चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि इस हमले में महिला समेत में पांच लाेग घायल हुए हैंं. उन्हें इलाज के लिए पास के अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आतंकियों से मुठभेड़ में 3 जवान घायल, शोपियां में एक आम नागरिक की मौत

जम्मू-कश्मीर के पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी की संभावना, किसानों के लिए एडवाइजरी जारी

जम्मू-कश्मीर में NIA करेगी माखन लाल बिंदरू और वीरेंद्र पासवान की हत्या की जांच

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा कर्मी हुए चौकन्ने, 30 सालों में पहली बार महिलाओं की ली जा रही तलाशी

जम्मू कश्मीर में आम नागरिकों की हत्या के बीच गृह मंत्री ने बुलाई सभी राज्यों के डीजीपी और आईजी की बैठक

Leave a Reply