गुजरात की भुज बटालियन में तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान को आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने कथित तौर पर पाकिस्तान के लिए एक जासूस के रूप में काम करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. एटीएस के मुताबिक, जवान पड़ोसी देश को व्हाट्सऐप पर गुप्त और संवेदनशील जानकारी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
एटीएस ने कहा कि गिरफ्तार बीएसएफ के जवान की पहचान मोहम्मद सज्जाद के रूप में हुई है. वह केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के सरोला गांव का निवासी है. भुज में 74 बीएसएफ बटालियन में तैनात था. सज्जाद को भुज में बीएसएफ मुख्यालय से गिरफ्तार किया गया है. सज्जाद 2012 में कांस्टेबल के तौर पर बीएसएफ में शामिल हुआ था.
भाई और दोस्त के खाते में आ रहे थे पैसे
एटीएस ने कहा कि जानकारी देने के बदले उसे उसे अपने भाई वाजिद और सहयोगी इकबाल राशिद के खातों में पैसे मिल रहे थे. सज्जाद ने अपना पासपोर्ट जम्मू के क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय से बनवाया था. एटीएस ने कहा कि उसी पासपोर्ट पर उसने 1 दिसंबर, 2011 से 16 जनवरी, 2012 के बीच 46 दिनों के लिए पाकिस्तान की यात्रा की थी. वह पाकिस्तान जाने के लिए अटारी रेलवे स्टेशन से समझौता एक्सप्रेस में सवार हुआ था.
एटीएस के मुताबिक, सज्जाद दो फोन इस्तेमाल करता था. अपने एक फोन पर, उसने आखिरी बार 14-15 जनवरी, 2021 को एक सिम कार्ड सक्रिय किया था. उस नंबर के सीडीआर (कॉल डेटा रिकॉर्ड) की जांच की गई, तो पता चला कि सिम कार्ड, त्रिपुरा के सत्यगोपाल घोष के नाम पर रजिस्टर है. उस नंबर पर दो कॉल आए थे. सिम को 25 दिसंबर, 2020 तक निष्क्रिय कर दिया गया था. एटीएस ने कहा कि इसे 26 दिसंबर, 2020 को फिर से सक्रिय किया गया था.
एटीएस ने कहा, "15 जनवरी, 2021 को, जब नंबर सक्रिय किया गया था, तो 12:38:51 बजे एक एसएमएस प्राप्त हुआ था. उसी नंबर पर लगभग 12:38 बजे एक एसएमएस प्राप्त हुआ था, जो व्हाट्सऐप के लिए एक ओटीपी लग रहा था. इसके बाद नंबर को निष्क्रिय कर दिया गया था."
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-
गुजरात: कांग्रेस में हार्दिक पटेल को लेकर विरोध के स्वर, नए प्रदेश अध्यक्ष की मांग
राजस्थान के बाड़मेर में सड़क हादसा, गुजरात के 4 लोगों की मौत, पांच गंभीर रुप से घायल
झारखंड के सरकारी खजाने से गुजरात के साइबर अपराधी ने उड़ा लिये 22 करोड़ रुपये
Leave a Reply