अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की चेतावनी के बाद भी अमेरिकी कंपनियों पर रूस के साइबर हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. रविवार को अमेरिकी साइबर एक्सपर्ट्स ने रूस की खुफिया एजेंसी के बड़े साइबर हमले का खुलासा किया. अमेरिकी एक्सपर्ट्स ने सरकारी विभाग, कॉर्पोरेट, कंप्यूटर नेटवर्क के अलावा माइक्रोसॉफ्ट के अधिकारियों को भी सतर्क रहने की चेतावनी दी.
NYT के मुताबिक रूस की स्टेट स्पॉन्सर्ड फर्म नोबेलियम ने अमेरिका की करीब 140 IT सप्लाई चेन कंपनियों को टारगेट किया है. अमेरिकी सरकार इसकी जांच कर रही है. बता दें कि एक महीने पहले ही बाइडेन ने अमेरिका में हुए साइबर हमले के बाद रूस पर कई प्रतिबंध लगाए थे.
ज्यादा डेटा चोरी नहीं कर पाए
माइक्रोसॉफ्ट के मुख्य सुरक्षा अधिकारी टॉम बर्ट ने बताया कि नया साइबर अटैक बड़े स्तर पर किया गया है. अधिकारियों ने मुताबिक अटैक क्लाउड में स्टोर किए गए डेटा को हासिल करने के लिए किया गया. हालांकि अटैकर्स ज्यादा मात्रा में डेटा चोरी नहीं कर पाए.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोआन ने दिया अमेरिका-जर्मनी समेत 10 देशों के राजदूत को हटाने का आदेश
तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोआन ने दिया अमेरिका-जर्मनी समेत 10 देशों के राजदूत को हटाने का आदेश
चीन के खिलाफ ताइवान की रक्षा करेगा अमेरिका, जो बाइडेन का ऐलान
अफगानिस्तान में अमेरिका के विशेष दूत खलीलजाद ने दिया इस्तीफा, थॉमस वेस्ट लेंगे उनकी जगह
अमेरिका के मशहूर रेस्त्रां ने लड़कियों छोटे स्कर्ट्स पहनने किया मजबूर
Leave a Reply