मुंबई. रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोटक महिंद्रा बैंक और बजाज फाइनेंस के शेयरों में लिवाली के बीच मंगलवार को सेंसेक्स 383 अंक चढ़ गया. वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रुख से भी यहां धारणा मजबूत हुई.
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 383.21 अंक या 0.63 प्रतिशत की बढ़त के साथ 61,350.26 अंक पर पहुंच गया. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 143 अंक या 0.79 प्रतिशत के लाभ से 18,268.40 अंक पर बंद हुआ.
सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा स्टील का शेयर सबसे अधिक करीब चार प्रतिशत चढ़ गया. टाइटन, बजाज फाइनेंस, नेस्ले इंडिया और टेक महिंद्रा के शेयर भी लाभ में रहे. वहीं दूसरी ओर इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, पावरग्रिड, हिंदुस्तान यूनिलीवर, डॉ. रेड्डीज और टीसीएस के शेयरों में गिरावट आई.
रेलिगेयर ब्रोकिंग के उपाध्यक्ष-शोध अजित मिश्रा ने कहा, उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बीच बाजार लाभ के साथ बंद हुआ. इसकी वजह सकारात्मक वैश्विक रुख है. अमेरिकी बाजारों से कंपनियों के तिमाही नतीजे बेहतर रहने की खबरों से यहां धारणा मजबूत हुई. उन्होंने कहा कि संकेतक बाजार में आगे और तेजी के हैं, लेकिन यह काफी हद तक कंपनियों के तिमाही नतीजों पर निर्भर करेगा. अन्य एशियाई बाजारों में जापान के निक्की और दक्षिण कोरिया के कॉस्पी में लाभ रहा. चीन के शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग के हैंगसेंग में गिरावट आई. दोपहर के कारोबार में यूरोपीय बाजार लाभ में थे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-गोरखपुर में कारोबारी की हत्या को लेकर एक्शन में योगी, कहा- अपराध में शामिल पुलिसवाले बर्खास्त होंगे
छत्तीसगढ़ में रायगढ़ के कांग्रेसी नेता व बड़े कारोबारी मदन मित्तल की पत्नी समेत हत्या
Leave a Reply