आर्यन ड्रग्स केस का गवाह किरण गोसावी पुणे में गिरफ्तार

आर्यन ड्रग्स केस का गवाह किरण गोसावी पुणे में

प्रेषित समय :15:00:40 PM / Thu, Oct 28th, 2021

पुणे. आर्यन ड्रग्स केस के गवाह किरण गोसावी को पुलिस ने पुणे से गिरफ्तार कर लिया है. उसे पुणे क्राइम ब्रांच की एन्टी एक्सटॉर्शन सेल ने देर रात गिरफ्तार किया. वह पिछले कई दिनों से फरार चल रहा था. किरण गोसावी की गिरफ्तारी धोखाधड़ी के मामले में हुई है. उसे वर्ष 2018 से पुणे पुलिस तलाश रही थी.

चिन्मय देशमुख नाम के शख्स ने किरण गोसावी के खिलाफ शिकायत की थी और यह आरोप लगाया था कि गोसावी ने मलेशिया में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी की है. जानकारी के मुताबिक पुलिस को कल से गोसावी के पुणे के आस पास होने की भनक लग गई थी जिसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

पुणे के पुलिस कमिश्नर अमिताभ गुप्ता ने किरण गोसावी की गिरफ्तारी पर कहा किरण गोसावी ने बताया कि वह सचिन पाटिल अलियास नाम से घूम रहे थे. अभी हम (किरण गोसावी) का कोविड टेस्ट करेंगे, उसके बाद हम उन्हें कोर्ट के सामने पेश करेंगे.

अमिताभ गुप्ता ने कहा किरण गोसावी काफी दिनों से मीडिया के माध्यम से सरेंडर की बातें जरूर कर रहा था लेकिन कभी सरेंडर हुआ नहीं था. हमने आज सुबह उसे पुणे से गिरफ़्तार किया, आगे की कानूनी कार्रवाई चल रही है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

बॉम्बे हाईकोर्ट में आर्यन खान और अन्य आरोपियों की जमानत अर्जी पर सुनवाई गुरुवार तक टली

क्रूज ड्रग्स मामले में आर्यन खान को राहत नहीं, अब बुधवार तक के लिये टला फैसला

अनन्या ने आर्यन को अरेंज करवाया गांजा, दोस्तों को दिखाया NCB का डर

केंद्रीय मंत्री ने शाहरुख खान को दी सलाह, कहा- आर्यन को भेजें पुर्नवास केंद्र

आर्यन खान ड्रग्स केस: गवाह बोला- 18 करोड़ में हुई डील, NCB ने आरोप को बताया बेबुनियाद

एनडीपीएस की विशेष अदालत ने 30 अक्टूबर तक बढ़ाई आर्यन खान की न्यायिक हिरासत

Leave a Reply