अब टीकाकरण के लिये घर-घर दी जायेगी दस्तक, चिन्हित कर लगाया जायेगा दूसरा टीका

अब टीकाकरण के लिये घर-घर दी जायेगी दस्तक, चिन्हित कर लगाया जायेगा दूसरा टीका

प्रेषित समय :17:48:45 PM / Fri, Oct 29th, 2021

नई दिल्ली. कोरोना वायरस की तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच भारत में किसी भी नागरिक का वैक्सीनेशन न छूटे इसके लिए सरकार द्वारा 2 नवंबर से ‘हर घर दस्तक’ वैक्सीनेशन महाअभियान चलाया जाएगा. इस अभियान के तहत 18 साल से ऊपर के जो लोग वैक्सीनेशन से छूट गए हैं या फिर जिनको दूसरी खुराक नहीं लगी है उन्हें उनके घर पर ही कोरोना वैक्सीन दी जाएगी. त्योहारी सीजन में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए केंद्र सरकार ने यह फैसला लिया है. सरकार का कहना है कि इस अभियान के जरिए उन लोगों का वैक्सीनेशन हो सकेगा जिन्होंने अभी तक पहली डोज या फिर दूसरी डोज नहीं लगवाई है.

सरकारी आंकड़ों के अनुसार कोविड-19 टीके की पहली खुराक ले चुके 11 करोड़ से अधिक लोगों ने दो खुराकों के बीच निर्धारित अंतराल समाप्त होने के बाद भी दूसरी खुराक नहीं लगवाई है. आंकड़े बताते हैं कि छह सप्ताह से अधिक समय से 3.92 करोड़ से अधिक लाभार्थियों ने दूसरी खुराक नहीं ली है. इसी तरह करीब 1.57 करोड़ लोगों ने चार से छह सप्ताह देरी से और 1.5 करोड़ से अधिक ने दो से चार सप्ताह देरी से कोविशील्ड या कोवैक्सीन की अपनी दूसरी खुराक नहीं ली है. जानकारों का कहना है कि निम्नलिखित कारणों के कारण आम लोग वैक्सीन लगवाने से बच रहे हैं.

ऐसे सभी लोगों को वैक्सीन जब उनके घर के दरवाजे पर ही मिलेगी ताकि वैक्सीनेशन कवरेज तेजी से हो सकेगा. आईसीएमआर के पूर्व महानिदेशक एनके गांगुली ने बताया कि ये बहुत फायदेमंद होगा. ये यूनिक अभियान है. डोर टू डोर वैक्सीनेशन नहीं हो पाता है क्योंकि लॉजिस्टिक्स काफी डिफिकल्ट है इसका इस अभियान में जिसमें जोर दिया जाएगा कि जिन्होंने वैक्सीन की एक भी डोज नहीं ली है उन्हें डोज दिया जाए और जिन्होंने दूसरी डोज नहीं ली है, उन्हें दूसरी डोज दी जाए. भारत में 10 करोड़ से ज्यादा ऐसे लोग हैं जिन्होंने समय निकल जाने के बाद भी दूसरी खुराक नहीं ली है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

टीकाकरण का शतक पूरा, PM मोदी बोले- भारत ने रचा इतिहास, यह भारतीय विज्ञान की जीत

देश की 20 प्रतिशत वयस्क आबादी का हुआ पूर्ण टीकाकरण, 62 प्रतिशत को दी गई पहली खुराक

देश में अब तक हुआ 66.89 करोड़ लोगों का टीकाकरण, अगस्त महीने में दी गई 18 करोड़ डोज

वैक्सीनेशन में मुंबई अव्वल, मुंबई एक करोड़ से ज्यादा लोगों का टीकाकरण करने वाला देश का पहला जिला बना

देश में वैक्सीन टीकाकरण का आंकड़ा 65 करोड़ के पार, मंगलवार को रिकॉर्ड 1.09 करोड़ लोगों को लगा टीका

मध्य प्रदेश के सभी शैक्षणिक संस्थानों में चलेगा कोविड वैक्सीनेशन अभियान, विद्यार्थियों का होगा टीकाकरण

Leave a Reply