नई दिल्ली. मध्य प्रदेश में सभी शैक्षणिक संस्थानों में पढऩे वाले विद्यार्थियों कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी. राज्य से सभी विश्वविद्यालय, महाविद्यालय के प्रशासनिक, शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक कर्मचारियों सहित सभी छात्रों को विभिन्न माध्यमों से टीकाकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. शैक्षणिक संस्थानों में इसके लिए 25 से 26 अगस्त 2021 तक टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा.
विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग ने अपने जारी आधिकारिक नोटिस में कहा कि मुख्यमंत्री से निर्देश मिलने के बाद कोविड-19 टीकाकरण अभियान का यह कदम उठाया जा रहा है. 21 अगस्त को शिवराज सिंह चौहान द्वारा आयोजित समीक्षा बैठक में यह निर्णय लिया गया था. उच्च शिक्षा विभाग ने प्रदेश में शैक्षणिक संस्थानों के पुन: खुलने से सभी कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों की सुरक्षा हेतु टीकाकरण संख्या बढ़ाने के उद्देश्य से कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम का यह कदम उठाया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी में दो जेल ब्रेक: मैहर उपजेल से दीवार फांदकर भागे दो बंदी, रतलाम से एक भागा
एमपी के मंडला के बरवानी बांध में आई दरारें, बांध का एक हिस्सा धंस रहा, हड़कंप
एमपी के गुना में दलित महिला का टायर जलाकर अंतिम संस्कार, चिता जलाने के लिए लाना पड़ा डीजल
Leave a Reply