मंदिर में तोड़फोड़ और ABVP नेता पर हमला, लक्ष्मीपुर में धारा 144 लागू

मंदिर में तोड़फोड़ और ABVP नेता पर हमला, लक्ष्मीपुर में धारा 144 लागू

प्रेषित समय :10:19:42 AM / Sat, Oct 30th, 2021

अगरतला.  त्रिपुरा में दो अलग-अलग घटनाओं में शांति भंग करने पर लक्ष्मीपुर और कैलाशहर में धारा 144 लागू.  उनाकोटी पुलिस ने बताया कि कैलाशहर में कल अज्ञात बदमाशों ने लक्ष्मीपुर में काली मंदिर में तोड़फोड़ की.  वहीं एनएसयूआई और तृणमूल छात्र परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा एबीवीपी नेता पर हमला किया गया.  दरअसल, उत्तर त्रिपुरा जिले में मंगलवार शाम को विश्व हिंदू परिषद की एक रैली के दौरान चमटीला इलाके में एक मस्जिद में तोड़फोड़ की गई और दो दुकानों में आग लगा दी गई थी.  विहिप ने बांग्लादेश में हिन्दुओं के खिलाफ हाल में हुई हिंसा के विरोध में रैली का आयोजन किया था.

घटना के कुछ समय बाद उनाकोटी के डीएम यूके चकमा ने कहा कि कैलाशहर में चाकू मारने की घटना के आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है.  इलाके में धारा 144 लागू है और स्थिति नियंत्रण में है.  उन्होंने लोगों से कानून का पालन करने की अपील की और कहा कि न तो अफवाहें फैलाएं और न ही उन पर विश्वास करें.  उत्तर त्रिपुरा जिले में मंगलवार शाम को विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की एक रैली के दौरान चमटिल्ला इलाके में एक मस्जिद में तोड़फोड़ की गई और दो दुकानों में आग लगा दी गई थी.  विहिप ने बांग्लादेश में हिन्दुओं के खिलाफ हाल में हुई हिंसा के विरोध में रैली का आयोजन किया था.

त्रिपुरा सरकार ने शुक्रवार को कहा कि बाहरी असामाजिक तत्वों ने राज्य में अशांति फैलाने की साजिश रची और एक मस्जिद के जलने की फर्जी तस्वीर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर राज्य की छवि खराब की. राज्य के सूचना एवं संस्कृति मंत्री सुशांत चौधरी ने कहा, पुलिस ने जांच की और पाया कि उत्तरी त्रिपुरा जिले के पानीसागर में कोई मस्जिद नहीं जलाई गई है, जैसा कि इंटरनेट मीडिया पोस्ट में दावा किया गया था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह की मुश्किलें बढ़ी, ठाणे कोर्ट ने जारी किया गैर जमानती वारंट

पत्नी से इतना अधिक हुआ प्रताड़ित की पुलिस के पास पहुंचा शख्स, बोला- मुझे जेल में डाल दो

बीवी से परेशान पति ने पुलिस से कहा - 'मुझे जेल में डाल दो, और नहीं झेल सकता

नागपुर पुलिस ने गंगा जमुना क्षेत्र में वेश्यावृत्ति पर स्थायी प्रतिबंध लगाया, यहां 188 वेश्यालय हैं

कांग्रेस एमएलए मुरली मोरवाल का पुत्र और रेप आरोपी करण को पुलिस ने मक्सी से किया गिरफ्तार

Leave a Reply