मुंबई. अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की रिहाई शनिवार सुबह 11 बजे के आसपास हो गई. आर्यन की रिहाई से पहले मुंबई के आर्थर रोड जेल के बाहर हजारों लोगों की भीड़ जमा थी. इनमें से कई मीडियाकर्मी भी थे.
इस भीड़ का फायदा जेबकतरों ने उठाया और आर्यन को देखने पहुंचे 10 लोगों के मोबाइल फोन पर हाथ साफ कर दिया. जिनके मोबाइल फोन चोरी हुए हैं, उनमें से कुछ ने मुंबई के एनएम नगर पुलिस स्टेशन में मोबाइल चोरी की शिकायत दर्ज करवाई है. इससे पहले शुक्रवार को भी मन्नत के बाहर पहुंचे 6 लोगों के फोन चोरी हुए थे.
बड़ी संख्या में लोग जेल के बाहर पहुंचे थे
आर्यन को लेने के लिए उनके पिता शाहरुख खान खुद आर्थर रोड जेल पहुंचे थे. यही कारण है कि अभिनेता की एक झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में लोग जेल के बाहर पहुंचे थे. जेल के बाहर जमा हुई भीड़ को कंट्रोल करने के लिए कई पुलिस स्टेशन की फोर्स बुलानी पड़ी थी. शाहरुख की रेंज रोवर गाड़ी जेल के गेट पर लगी थी और आर्यन जेल के गेट से निकलकर सीधे गाड़ी में बैठ गए.
मन्नत पर भी जमा था भारी भीड़
शाहरुख का काफिल लीलावती अस्पताल के रास्ते होते हुए करीब आधे घंटे में यानी 11.30 बजे मन्नत यानी उनके घर पहुंच गया. यहां भी गाजे-बाजे और आतिशबाजी कर उनका स्वागत किया गया. मन्नत के बाहर भी फैंस की भीड़ जमा थी, जिसे काबू में रखने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-आज जेल में ही गुजरेगी आर्यन खान की रात, नहीं मिली रिलीज ऑर्डर की कॉपी
आर्यन खान सहित अरबाज और मुनमुन को बॉम्बे हाई कोर्ट ने दी जमानत
बॉम्बे हाईकोर्ट में आर्यन खान और अन्य आरोपियों की जमानत अर्जी पर सुनवाई गुरुवार तक टली
क्रूज ड्रग्स मामले में आर्यन खान को राहत नहीं, अब बुधवार तक के लिये टला फैसला
आर्यन खान ड्रग्स केस: गवाह बोला- 18 करोड़ में हुई डील, NCB ने आरोप को बताया बेबुनियाद
एनडीपीएस की विशेष अदालत ने 30 अक्टूबर तक बढ़ाई आर्यन खान की न्यायिक हिरासत
आर्यन खान को मिली एक और तारीख, 26 अक्टूबर को होगी जमानत अर्जी पर सुनवाई
Leave a Reply