जबलपुर. एमपी के जबलपुर में हवाला के 30 लाख रुपये मुंबई पहुंचाने के लिये निकले युवक को जीआरपी ने मुख्य रेलवे स्टेशन में धर दबोचा. जीआरपी के अनुसार शनिवार की रात जबलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-1 पर नागराज पिल्ले नामक व्यक्ति के पास रखे पिट्ठू बैग से 30 लाख रुपए नगद जप्त किये गये.
जीआरपी ने बताया कि नागराज पिल्ले हावड़ा-मुंबई मेल से मुंबई जाने के लिए स्टेशन पर आया था, उसके पास श्रीधाम से मुंबई जाने का यात्रा टिकट भी मिला है. वहीं जप्ती रकम तुलाराम चौक के समीप इलेक्ट्रॉनिक्स-खिलौना व्यापार से जुड़े पंजू गोस्वामी नामक व्यवसायी की बतायी जा रही है.
जीआरपी ने रकम जप्ती की सूचना आयकर विभाग की अनुसंधान विंग को दे दी गई है, जिनके द्वारा मामले की जांच की जा रही है. इस कार्यवाही में जीआरपी जबलपुर के उप निरीक्षक एलपी कश्यप, सहायक उपनिरीक्षक आरएस शुक्ला, प्रधान आरक्षक राघवेंद्र, शिवेंद्र सिंह, कृष्ण कांत तिवारी, आरक्षक अजय तिवारी, सुनील यादव, रविंद्र लोधी की भूमिका उल्लेखनीय रही है. युवक से 30 लाख जप्त करने वाले सभी जीआरपी कर्मियों को पुरस्कृत करने की घोषणा पुलिस अधीक्षक रेल विनायक वर्मा द्वारा की गई है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर सीबीआई ने शुरु की नरयावली हत्याकांड की जांच, युवक को पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया था
रीवा से अपहृत नाबालिगा का जबलपुर में रेप..!
जबलपुर सीबीआई ने शुरु की नरयावली हत्याकांड की जांच, युवक को पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया था
Leave a Reply