अभिमनोजः विस चुनाव पांच राज्यों में, लेकिन बीजेपी की यूपी में, तो कांग्रेस की पंजाब में सियासी प्रतिष्ठा दांव पर?

अभिमनोजः विस चुनाव पांच राज्यों में, लेकिन बीजेपी की यूपी में, तो कांग्रेस की पंजाब में सियासी प्रतिष्ठा दांव पर?

प्रेषित समय :08:45:08 AM / Sun, Oct 31st, 2021

नजरिया. कहने को तो अगले वर्ष पांच राज्यों- यूपी, पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में विधानसभा चुनाव हैं, लेकिन सबका फोकस यूपी और पंजाब ही हैं, क्योंकि, बीजेपी की यूपी में, तो कांग्रेस की पंजाब में सियासी प्रतिष्ठा दांव पर हैं!

दरअसल, पिछली बार पंजाब चुनाव के बाद ही कांग्रेस की ताकत बढ़ी थी और उसके बाद हुए गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ आदि राज्यों के चुनाव में कांग्रेस को बेहतर कामयाबी मिली थी.

यूपी में बीजेपी की प्रतिष्ठा दांव पर है, एक तो.... अभी-अभी हुए पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में बीजेपी को तगड़ा झटका लगा है, तो दूसरी ओर.... यदि यूपी बीजेपी के हाथ से निकल गया, तो अगले लोकसभा चुनाव बीजेपी को भारी पड़ेंगे?

यही वजह है कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी अपनी पूरी ताकत के साथ चुनावी मैदान में है.

देखना दिलचस्प होगा कि कांग्रेस और बीजेपी, दोनों ही क्या अपने-अपने असर वाले राज्यों में अपनी सियासी साख बचा पाते हैं या नहीं?

पेट्रोल-डीजल! साहेब ने तो मजाक का भी तेल निकाल दिया है? news in hindi https://t.co/OJTHlt8AIx

— Palpalindia.com (@PalpalIndia) October 30, 2021
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

दिल्ली के बॉर्डर्स से हटाए गए बैरिकेड्स, टिकरी बॉर्डर पर 40 फुट रास्ता खोलने से नाराज किसान रोड पर बैठे

1 नवंबर से पूरी तरह अनलॉक होगी दिल्ली: स्कूल, मॉल, मल्टीप्लेक्स सहित खुलेगा सब कुछ

दिल्ली के घाटों पर धूमधाम से मनाई जाएगी छठ पूजा, मिली इजाजत, इन बातों का रखना होगा ध्यान

Leave a Reply