नई दिल्ली. देश में जानलेवा कोरोना वायरस का प्रकोप अभी भी बरकरार है. देश में अभी भी बड़ी संख्या में मौतें हो रही हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 12 हजार 830 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, कल 446 लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद अब तक मरने वाले लोगों की संख्या 4 लाख 58 हजार 186 हो गई है. जानिए देश में कोरोना वायरस की ताजा स्थिति क्या है.
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में 14 हजार 667 लोग ठीक हुए हैं. देश में इस वक्त सक्रिय मामलों की कुल संख्या एक लाख 59 हजार 272 है. देश में अब तक कोरोना के 3 करोड़ 42 लाख 73 हजार 300 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से अब तक 3 करोड़ 36 लाख 55 हजार 842 लोग ठीक हो चुके हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कल कोरोना की 68 लाख 4 हजार 806 डोज दी गईं. जिसके बाद देश में अब तक 106 करोड़ 14 लाख 40 हजार 335 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने बताया है कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 11 लाख 35 हजार 142 सैंपल टेस्ट किए गए.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-1 नवंबर से पूरी तरह अनलॉक होगी दिल्ली: स्कूल, मॉल, मल्टीप्लेक्स सहित खुलेगा सब कुछ
दिल्ली के घाटों पर धूमधाम से मनाई जाएगी छठ पूजा, मिली इजाजत, इन बातों का रखना होगा ध्यान
Leave a Reply