इंग्लैंड की लगातार तीसरी जीत, ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराया

इंग्लैंड की लगातार तीसरी जीत, ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराया

प्रेषित समय :09:38:37 AM / Sun, Oct 31st, 2021

दुबई. पूर्व चैंपियन इंग्लैंड का टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन जारी है. टीम ने सुपर-12 के अपने तीसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराया. यह टीम की लगातार तीसरी जीत भी है. ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले खेलते हुए सिर्फ 125 रन ही बना सकी थी. इंग्लैंड ने लक्ष्य को 11.4 ओवर में 2 विकेट पर हासिल कर लिया. विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने नाबाद 71 रन बनाए. जीत के साथ टीम ग्रुप-1 में 6 अंक के साथ टॉप पर बनी हुई है. इंग्लैंड की टीम 2010 में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत चुकी है. इससे पहले टीम ने वेस्टइंडीज और बांग्लादेश को हराया था. ऑस्ट्रेलिया की यह तीन मैच में पहली हार है.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड को जोस बटलर और जेसन रॉय ने बेहद तेज शुरुआत दिलाई. टीम ने 6 ओवर में पावरप्ले में बिना विकेट के 66 रन बना लिए थे. लेग स्पिनर एंडम जंपा ने रॉय (22) को आउट किया. 66 रन पर पहला विकेट गिरने के बाद भी बटलर का तेज खेल जारी रहा. टीम ने 100 रन सिर्फ 10.1 ओवर में पूरे किए लिए थे.

डेविड मलान (8) रन बनाकर बाएं हाथ के स्पिनर एस्टन एगर की गेंद पर आउट हुए. जोस बटलर ने पारी में 5 चौके और 5 छक्के लगाए. यानी 50 रन उन्होंने बाउंड्री से बना डाले. उन्होंने 32 गेंद पर नाबाद 71 रन बनाए. जॉनी बेयरस्टो भी 16 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने 11 गेंद का सामना किया और 2 छक्के लगाए. 11वें ओवर में एडम जंपा ने 20 रन दिए. ओवर में 3 छक्के पड़े. इंग्लैंड ने लक्ष्य को 50 गेंद शेष रहते सिर्फ 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया.

इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान ऑयन मॉर्गन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. ऑस्ट्रेलिया ने 51 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे. कप्तान आरोन फिंच की 44 रन की पारी और एश्टन एगर (20) के साथ छठे विकेट के लिए 47 रन की साझेदारी के कारण टीम 120 रन के पार पहुंच सकी थी. टीम सिर्फ 7 चौके और 5 छक्के लगा सकी. क्रिस जॉर्डन ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए. क्रिस वोक्स को भी 2 विकेट मिला.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

हार्दिक पांड्या के कंधे की चोट गंभीर नहीं, खेल सकते हैं अगला मैच

गोल्डन बॉय नीरज चौपड़ा को खेल रत्न, लवलिना और मिताली समेत 11 खिलाडिय़ों को मिलेगा अवॉर्ड, इनमें 5 पैरा एथलीट शामिल

भारत-पाक मैच विरोध पर बोले राजीव शुक्ला, खेलने से इंकार नहीं कर सकते

Leave a Reply