पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित कंचनपुर अधारताल क्षेत्र में रहने वाले ज्ञानी ठाकुर के घर में सौतेले भाई राजेश गौड़ ने उस वक्त आग लगा दी, जब परिवार के सदस्य बाहर गए थे. घर से अचानक आग की लपटें उठते देख आसपास के लोग घरों से बाहर आ गए, जिन्होने किसी तरह आग बुझाकर ज्ञानी को सूचना दी. आगजनी की घटना में ज्ञानी के घर के बांस-बल्ली, छप्पर सहित गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया.
पुलिस के अनुसार कंचनपुर अधारताल निवासी ज्ञानी ठाकुर के पिता भद्दीलाल ने दो शादियां की थी, पहली मां कल्लोबाई से तीन भाई एक बहन व दूसरी मां सुमन्तीबाई से दो भाई व एक बहन है. पिछले दिनों ज्ञानी का सुमन्तीबाई से विवाद हो गया, जिसके चलते ज्ञानी अपना घर छोड़कर किराए के मकान में आकर रहने लगा. पूर्व में सौतेले भाईयों ने घर में तोडफ़ोड़ कर गृहस्थी का सामान क्षतिग्रस्त कर दिया था, जिसका प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है. बीती शाम सौतेले भाई राजेश गौड़ ने ज्ञानी के हिस्से वाले घर में आग लगा दी, आग ने कुछ ही देर में विकराल रुप धारण कर लिया, जिसकी लपटें दूर दूर तक दिखाई देने लगी. आग देख आसपास के लोग घरों से बाहर आ गए, जिन्होने देखा तो किसी तरह आग पर काबू पाया, उस वक्त तक घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया था. खबर मिलते ही ज्ञानी ठाकुर भी पहुंच गया, देखा तो घर के बांस-बल्ली, छप्पर, गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो चुका है. ज्ञानी ने थाना पहुंचकर पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी, जिसपर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर रेलवे स्टेशन पर महिला डॉक्टर से छेडख़ानी की शिकायत पर डिप्टी एसएस पर कार्रवाई, हुआ तबादला
एलटीटी-समस्तीपुर-एलटीटी के बीच जबलपुर होकर साप्ताहिक फेस्टीवल स्पेशल ट्रेन चलेगी, यह है टाइमिंग
मुंबई पहुंचाने थे हवाला के तीस लाख, इससे पहले ही जीआरपी ने जबलपुर स्टेशन में पकड़ा
Leave a Reply