भोपाल. खंडवा संसदीय क्षेत्र सहित पृथ्वीपुर, जोबट और रैगांव विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव की मतगणना के परिणाम मंगलवार को सामने आये. जिसमें भाजपा ने पृथ्वीपुर और जोबट विधानसभा सीट जीत ली है ज?बकि खंडवा लोकसभा सीट पर पर भी उसने जीत का परचम फहराया. वहीं कांग्रेस ने रैगांव सीट अपने नाम की है.
मतगणना स्थल पर सुरक्षा के लिए केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल की टुकड़ी के साथ पौने दो हजार से ज्यादा जिला पुलिस बल तैनात किया गया. अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजेश कुमार कौल ने बताया कि सभी जिला मुख्यालयों में मतगणना की गई है. प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में मतों की गणना दो हाल में हुई है, जिनमें सात-सात टेबल लगाई गई. सात हजार 177 डाक मतपत्रों की गणना निवाड़ी, सतना, आलीराजपुर और खंडवा में मतगणना स्थल पर अलग कक्ष में की गई. इसके लिए कुल 16 टेबल लगाई गई. मतगणना के लिए 340 कर्मचारी नियुक्त किए गए. प्रत्येक हाल के लिए अतिरिक्त सहायक मतगणना अधिकारी तैनात किया गया. डाक मतपत्रों की गिनती के लिए केंद्रीय कर्मी नियुक्त किए गए.
नहीं निकाला जाएगा विजय जुलूस
परिणाम घोषित होने के बाद कोई भी विजय जुलूस नहीं निकाला जा सकेगा. विजयी उम्मीदवार को संबंधित रिटर्निंग आफिसर निर्वाचन प्रमाणपत्र देंगे. इस दौरान उम्मीदवार के साथ अधिकतम दो व्यक्ति मौजूद रह सकते हैं. मतगणना के दौरान कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए निर्धारित दिशानिर्देश का पालन करना होगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-मध्य प्रदेश का उपचुनाव: खंडवा में बीजेपी प्रत्याशी को 55.35% वोट, जोबट में भी पार्टी आगे
मध्य प्रदेश का 66वां स्थापना दिवस आज: सिंगर मोहित चौहान करेंगे परफॉर्म
Leave a Reply