भोपाल. मध्य प्रदेश उपचुनाव के लिए 4 सीटों खंडवा लोकसभा, रैगांव, जोबट और पृथ्वीपुर विधानसभा के लिए वोटिंग सुबह 7 बजे शुरू हो गई. इन सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है. उपचुनावों में तीस लाख से ज्यादा मतदाता मतदान करेंगे. प्रशासन ने इस उपचुनाव के लिए 3500 से ज्यादा मतदान केंद्र बनाए हैं.
उपचुनाव में सुबह 9:30 बजे तक 13.36% मतदान हुआ. जोबट में 12.88%, निबाड़ी में 13.64% वोटिंग हुई. सतना के रैगांव में 13.74% वोट पड़े. बता दें, इससे पहले खरगोन के भीकनगांव में ईवीएम मशीन खराब हो गई. इस वजह से पिंक बूथ मतदान केन्द्र 66 पर मतदान रोकने पड़ा. यहां ईवीएम बदली जा रही है.
खंडवा के डोईफोडिया में बूथ क्रमांक 272 में ईवीएम मशीन में खराबी आ गई थी. इस वजह से उपचुनाव में मतदान एक घंटे देर से शुरू हुआ. इसी तरह मतदान केंद्र क्रमांक 34 ग्राम पातोंडा में भी ईवीएम में खराबी आ गई थी.
प्रदेश उपचुनाव के लिए 4 सीटों खंडवा लोकसभा, रैगांव, जोबट और पृथ्वीपुर विधानसभा के लिए वोटिंग सुबह 7 बजे शुरू हो गई. इन सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है. उपचुनावों में तीस लाख से ज्यादा मतदाता मतदान करेंगे. प्रशासन ने इस उपचुनाव के लिए 3500 से ज्यादा मतदान केंद्र बनाए हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी के जबलपुर की ईओडब्ल्यू-लोकायुक्त की टीम ने पकड़े दो रिश्वतखोर..! देखे वीडियो
एमपी के जबलपुर में खड़े ट्रक से टकराई जननी एक्सप्रेस के परखच्चे उड़े, गर्भस्थ शिशु सहित 5 की मौत
एमपी: सीधी से सतना जा रही बस छुहिया घाटी में पलटी, 36 यात्री घायल
Leave a Reply