पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर ग्राम कुर्रो पिपरिया सिहोरा में सरदा बीट में एक तेंदुआ का शिकार किया गया है, जिसका शव झाडिय़ों के बीच फंसा मिला, ग्रामीणों ने तेंदुआ को मृत हालत में झाडिय़ों के बीच फंसे देखा तो वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी. मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए वेटनरी कालेज पहुंचा दिया है. ऐसा भी कहा जा रहा है कि तेंदुआ की भूख से मौत भी हो सकती है.
बताया गया है कि सिहोरा की सरदा बीट के अंतर्गत ग्राम कुर्रो पिपरिया सहित आसपास क्षेत्र में तेंदुआ सहित अन्य जंगली जानवरों का डेरा रहता है, बीती देर रात ग्रामीण निकले तो तेंदुआ को झाडिय़ों के बीच फंसा देखा, इस बात की खबर गांव में आग की तरह फैल गई, देखते ही कई लोग एकत्र हो गए, जिनके बीच तरह तरह की चर्चाएं रही, कुछ लोगों का कहना था कि तेंदुआ का शिकार किया गया. खबर मिलते ही वन विभाग के अधिकारी पहुंच गए, जिन्होने शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए वेटनरी कालेज पहुंचा दिया, तेंदुआ की उम्र करीब 6 वर्ष के लगभग है. हालांकि वन विभाग के अधिकारियों ने देर रात ही पहुंचकर आसपास सर्चिंग कराई, अधिकारियों का यह भी कहना है कि तेंदुआ के पूरे शरीर में कही भी चोट व झुलसने के निशान नहीं है, जिसके चलते यह भी संदेह व्यक्त किया जा रहा है कि तेंदुआ की भूख से या फिर बीमारी से मौत हो सकती है. मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद हो सकेगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में चोरी के शक में चार युवकों को बंधक बनाकर दी गई अमानवीय यातना, तीन दिन तक की गई मारपीट
जबलपुर में सौतेल भाई ने लगा दी घर में आग, बांस-बल्ली सहित गृहस्थी खाक
जबलपुर में सहेली के बॉयफ्रेंड ने देवताल गार्डन में किया रेप..!
Leave a Reply