पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित शुक्ला नगर मदनमहल क्षेत्र में रहने वाली युवती अनुकृति कठाने ने घर में रस्सी से फंदा बनाकर फांसी लगा ली. अनुकृति को फांसी के फंदे पर झूलते देख भाई स्वर्णिम ने उसका मोबाइल फोन फार्मेट कर दिया. बेटी को फांसी के फंदे पर झूलते देख माता-पिता सहित अन्य परिजनों में चीख पुकार मच गई, शोर सुनकर आसपास के लोग पहुंच गए, जिन्होने अनुकृति को देखा तो स्तब्ध रह गए.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्ला नगर मदनमहल में रहने वाली अनुकृति कठाने उम्र 20 वर्ष बस से कालेज जाती रही, बीते दिन उसकी बस छूट गई, जिसके चलते वह मोपेड से जाने की तैयारी कर रही थी, तभी छोटा भाई स्वर्णिम आ गया, दोनों के बीच इसी बात को लेकर विवाद हो गया. गुस्साई अनुकृति अपने कमरे में गई और सीलिंग के कुंदे में रस्सी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली, शाम को जब पिता सुनील कठाने व मां घर आए तो देखा कि अनुकृति का कमरा बंद है, पहले तो उन्होने आवाज लगाई, कोई जबाव न मिलने पर परिजन चितिंत हो गए, दरवाजा खोला तो स्तब्ध रह गए, बेटी अनुकृति फांसी के फंदे पर झूल रही थी. अनुकृति के फांसी लगाए जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई, आसपास के लोग भी पहुंच गए, वे भी युवती के इस कदम उठाए जाने को लेकर हतप्रभ रहे, इधर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब अनुकृति का मोबाइल देखा तो सबकुछ फार्मेट हो चुका था, जिसपर पता चला कि बहन अनुकृति को फांसी के फंदे पर झूलते देख ही भाई स्वर्णिम ने फोन को फार्मेट कर दिया था. पुलिस ने मोबाइल फोन जब्त कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचाकर मर्ग कायम कर लिया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर पुलिस का प्रधान आरक्षक निकला करोड़पति, लोकायुक्त की दबिश में खुलासा
Leave a Reply