उत्तराखंड के तीर्थ पुरोहितों ने पांच नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केदारनाथ धाम दौरे का विरोध करने का ऐलान किया है. पुरोहितों ने आरोप लगाया है कि देवस्थानम बोर्ड की उच्च स्तरीय समिति में तीर्थ पुरोहितों की जगह बीजेपी से जुड़ेलोगों को जगह दी गई है. विरोध बढ़ता देख सीएम पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक सोमवार शाम को नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए. माना जा रहा है केदारनाथ दौरे से पहले ही देवस्थानम बोर्ड को लेकर कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है.
चार धाम तीर्थ पुरोहित हक हकूकधारी महापंचायत के प्रवक्ता डा. बृजेश सती ने कहा कि देवस्थानम बोर्ड को लेकर सरकार की कथनी और करनी में अंतर सामने आ रहा है. सरकार ने ऐलान किया था कि समिति में तीर्थ पुरोहितों को शामिल किया जाएगा, बावजूद इसके जिन लोगों को समिति में शामिल किया गया है, उनका तीर्थ पुरोहितों से कोई सरोकार ही नहीं है. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 05 नवंबर को केदारनाथ दौरे से पहले सीएम पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक सोमवार शाम को नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए. पार्टी हाईकमान के साथ मीटिंग में कुछ अहम मुद्दों पर इन दोनों नेताओं की बात हो सकती है. मदन कौशिक के साथ गए धामी की राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात होने वाली है.
उत्तराखंड के तीर्थ पुरोहितों ने पांच नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केदारनाथ धाम दौरे का विरोध करने का ऐलान किया है. पुरोहितों ने आरोप लगाया है कि देवस्थानम बोर्ड की उच्च स्तरीय समिति में तीर्थ पुरोहितों की जगह बीजेपी से जुड़ेलोगों को जगह दी गई है. विरोध बढ़ता देख सीएम पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए. माना जा रहा है केदारनाथ दौरे से पहले ही देवस्थानम बोर्ड को लेकर कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है. चार धाम तीर्थ पुरोहित हक हकूकधारी महापंचायत के प्रवक्ता डा. बृजेश सती ने कहा कि देवस्थानम बोर्ड को लेकर सरकार की कथनी और करनी में अंतर सामने आ रहा है. सरकार ने ऐलान किया था कि समिति में तीर्थ पुरोहितों को शामिल किया जाएगा, बावजूद इसके जिन लोगों को समिति में शामिल किया गया है, उनका तीर्थ पुरोहितों से कोई सरोकार ही नहीं है. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 05 नवंबर को केदारनाथ दौरे से पहले सीएम पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक सोमवार शाम को नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए. पार्टी हाईकमान के साथ मीटिंग में कुछ अहम मुद्दों पर इन दोनों नेताओं की बात हो सकती है. मदन कौशिक के साथ गए धामी की राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात होने वाली है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-उत्तराखंड के सुन्दरढूंगा से SDRF ने चार शव निकाले, सर्च अभी जारी
उत्तराखंड ने मानसून नहीं, जलवायु परिवर्तन की मार झेली है !
उत्तराखंड आपदा : दुर्घटनाओं में मरने वालों की संख्या 52 हुई, अमित शाह आज करेंगे हवाई सर्वे
उत्तराखंड: यात्रियों से खाने-पानी का ज्यादा पैसा लिया तो दर्ज करो केस- सतपाल महाराज
Leave a Reply