भारत ने अफगानिस्तान को दिया 211 रनों का टारगेट, अंतिम 5 ओवर्स में बनाए 69 रन

भारत ने अफगानिस्तान को दिया 211 रनों का टारगेट, अंतिम 5 ओवर्स में बनाए 69 रन

प्रेषित समय :21:32:32 PM / Wed, Nov 3rd, 2021

अबुधाबी. अफगानिस्तान ने सुपर-12 के मैच में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है. टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों के खेल में 2 विकेट के नुकसान पर 210 रनों का स्कोर बनाया. रोहित शर्मा 74 और केएल राहुल ने 69 रनों की पारी खेली. मैच का लाइव स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें.

टॉस हारकर पहले खेलते हुए भारत की शुरुआत बढिय़ा रही और पहले विकेट के लिए केएल राहुल और रोहित शर्मा ने 86 गेंदों पर 140 रन जोड़े. इस घातक साझेदारी को करीम जनात ने रोहित (74) को आउट कर तोड़ा. रोहित के बाद राहुल (69) रन बनाकर गुलबदीन नाइब की गेंद पर बोल्ड हो गए.

- टी-20 विश्व कप में कोहली लगातार छठी और इस वर्ल्ड कप में लगातार तीसरी बार टॉस हारे.
- आर अश्विन की टी20 में चार साल-तीन महीने के बाद वापसी हुई है.
- कोहली के बाद रोहित शर्मा टी-20 फॉर्मेट में 9500+ रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बने.
- रोहित का टी20 इंटरनेशनल में ये 23वां और राहुल का 13वां अर्धशतक रहा.
रोहित-राहुल (140) टी-20 विश्व कप में ये भारत की सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी रही.

टीम इंडिया ने प्लेइंग-11 में दो बदलाव करते हुए ईशान किशन और वरुण चक्रवर्ती की जगह सूर्यकुमार यादव और आर अश्विन को मौका दिया है. वहीं अफगानिस्तान ने असगर अफगान के स्थान पर शराफ़ुद्दीन अशरफ को टीम में शामिल किया.

दोनों टीमें-

भारत- केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह

अफगानिस्तान- हजरतुल्लाह जजई, मोहम्मद शहजाद (विकेटकीपर), रहमानुल्ला गुरबाज, नजीबुल्लाह जदरान, मोहम्मद नबी (कप्तान), गुलबदीन नाइब, शराफ़ुद्दीन अशरफ, राशिद खान, करीम जनत, नवीन-उल-हक, हामिद हसन

टॉस का पड़़ा है बड़ा असर

विराट कोहली दोनों मैचों में टॉस हार गए थे, जिसके कारण उन्हें खेल की सबसे मुश्किल परिस्थितियों से गुजऱना पड़ा. टॉस हारने का स्पष्ट मतलब था कि ओस के कारण भारतीय टीम को 20-30 रन ज्यादा बनाने पड़ेंगे. इस कोशिश में दोनों बार भारत ने रन कम बनाए और मैच गंवाया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

टी-20 विश्व कप में कप्तान कोहली फिर हारे टॉस, न्यूजीलेेंड ने दिया भारत को बैटिंग का न्यौता

टी-20 विश्व कप: आखिरी ओवर में दो छक्के लगाकर मिलर ने दिलाई साउथ आफ्रीका को रोमांचक जीत, श्रीलंका को 4 विकेट से हराया

टी-20 विश्व कप : टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पहुंची डिफेंडिंग चैंपियन, साउथ अफ्रीका ने 8 विकेट से हराया

टी-20 विश्व कप : पाकिस्तान ने जीता टॉस, भारत की बल्लेबाजी

टी-20 विश्व कप : बांग्लादेश-श्रीलंका मैच में आपस में भिड़े खिलाड़ी, हाथापाई की बनी स्थिति

Leave a Reply