पंजाब के महाधिवक्ता का सिद्धू पर बड़ा आरोप, कहा- सरकार के कामकाज में डाल रहे हैं बाधा

पंजाब के महाधिवक्ता का सिद्धू पर बड़ा आरोप, कहा- सरकार के कामकाज में डाल रहे हैं बाधा

प्रेषित समय :15:23:31 PM / Sat, Nov 6th, 2021

चंडीगढ़. पंजाब में कांग्रेस सरकार और पार्टी अध्यक्ष के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. यहां पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने शनिवार को फरीदकोट स्थित उस गुरुद्वारे का दौरा किया, जहां वर्ष 2015 में बेअदबी का मामला सामने आया था. वहीं इसके बाद पंजाब सरकार के सबसे बड़े वकील महाधिवक्ता एपीएस देओल ने एक बयान जारी कर सिद्धू पर आरोप लगाया कहा कि प्रदेश कांग्रेस के प्रमुख ‘सरकार के कामकाज में बाधा डाल रहे हैं’ और उनकी टिप्पणियां ‘बेअदबी तथा ड्रग्स मामले’ में न्याय सुनिश्चित करने की सरकार की कोशिशों को पटरी से उतार रही है.

देओल ने एक प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू राजनीतिक लाभ हासिल करने के लिए अपने राजनीतिक सहयोगियों के खिलाफ गलत सूचना फैला रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि आगामी चुनावों को देखते हुए सिद्धू पंजाब के महाधिवक्ता के संवैधानिक पद का राजनीतिकरण कर अपने स्वार्थी राजनीतिक लाभ के लिए कार्य कर रहे हैं. वह पार्टी के कामकाज को भी खराब करने की भी कोशिश कर रहे हैं.

बता दें कि सिद्धू की आपत्ति के बाद देओल की नियुक्ति विवादों में आ गई थी. सिद्धू ने 28 सितंबर को अन्य बातों के अलावा देओल की नियुक्ति का विरोध करते हुए पीपीसीसी प्रमुख के पद से इस आधार पर इस्तीफा दे दिया था कि देओल पूर्व डीजीपी सुमेध सिंह सैनी और परमराज सिंह उमरानंगल के बचाव पक्ष के वकील थे. दोनों बहबल कलां पुलिस फायरिंग मामले में आरोपी थे. हालांकि देओल की नियुक्ति के बाद यह भी बहस जारी थी कि वह सैनी और उमरानंगल के वकील होने के नाते, न तो पेश हो पाएंगे और न ही संबंधित मामलों में राज्य को सलाह दे पाएंगे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

प्रशांंत किशाेर पर गर्माई पंजाब की सियासत, पीके को फिर साथ जोड़ने को सक्रिय हुई कांग्रेस

पंजाब : कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा, नई पार्टी का नाम रखा पंजाब लोक कांग्रेस, सोनिया को लिखी चिट्ठी

पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट का अहम फैसला, कैदी के लिए भी परिवार-पम्पराएं जरूरी, भांजे की शादी में शामिल होने के लिए मामा को दी पैरोल

Leave a Reply