बाड़मेर-जोधपुर हाईवे पर तेल टैंकर में लगी आग, ड्राइवर समेत 2 जिंदा जले

बाड़मेर-जोधपुर हाईवे पर तेल टैंकर में लगी आग, ड्राइवर समेत 2 जिंदा जले

प्रेषित समय :14:01:39 PM / Sat, Nov 6th, 2021

बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर जिले की पचपदरा थाना क्षेत्र के बाड़मेर-जोधपुर सड़क मार्ग पर कुड़ी गांव के सरहद में खाद्य तेल से भरे टैंकर पलटने के बाद उसमें आग लग गई. इसके चलते टैंकर में सवार दो लोगो की जिंदा जलने से दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुड़ी गांव के पास बाड़मेर जोधपुर हाईवे पर अचानक वाहन के आगे पशु आने के कारण उसे बचाने के चक्कर में खाद्य ऑयल से भरा टैंकर पलट गया. टैंकर के पलटते ही भयंकर आग लग गई. आग की सूचना पर पचपदरा थाना पुलिस व फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए.

पुलिस के साथ में स्थानीय लोगों ने भी आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन आग इतनी विकराल थी कि करीब 2 घंटे तक फायर ब्रिगेड व पुलिस ने से आग पर काबू पाया. आग पर काबू पाने के बाद में जब पुलिस ने पड़ताल की तो टैंकर में सवार ड्राइवर रणवीर सिंह व उम्मेद सिंह निवासी चिड़ावा झुंझनु की जिंदा जलने से दर्दनाक मौत हो गई.

पुलिस ने टैंकर नंबरों के आधार पर दोनों की पहचान करवाई दोनों मृतक झुंझुनू जिले के चिड़ावा के रहने वाले थे और गुजरात से खाध्य तेल लेकर पंजाब की ओर जा रहा था. पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है और दोनों शवों को पचपदरा के मोर्चरी में रखवाया गया है. परिजनों के पहुंचने के बाद शो सब परिजनों को सौंप दिया जाएगा. पुलिस के मुताबिक आग पर काबू पाने के लिए पचपदरा थानाधिकारी प्रदीप डागा व बालोतरा सीओ धनफुल मीणा ने फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया. वही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. हादसे के पीछे के कारण क्या था और आग कैसे लगी. पुलिस मामले में मर्ग कायम कर लिया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

कैटरीना कैफ-विक्की कौशल करेंगे डेस्टिनेशन वेडिंग, राजस्थान के फोर्ट बरवाड़ा में बजेगी शहनाई?

राजस्थान सरकार ने बेरोजगारी भत्ता नियमों को किया सख्त, युवाओं को 1 जनवरी से सरकारी ऑफिस में रोज 4 घंटे काम करना होगा

राजस्थान: दीपावाली बाद होगी 29 हजार पदों पर भर्ती

बेहद ही खास हैं राजस्थान के ये शहर, एक बार यहां जरूर आएं घूमने

राजस्थान की जेल में शराब के लिए भूख हड़ताल पर बैठे कैदी की मौत, जिंदा रहने के लिए शराब मांग रहा था, 11 दिन से भूखा था

Leave a Reply