जयपुर. गोवर्धन पूजा के अवसर पर बांसवाड़ा जिले में गौ-रक्षा, राष्ट्र-रक्षा, भव्य गौ-शोभायात्रा शुक्रवार को प्रमुख संतश्री गोपालानंद सरस्वती, वागड़ गौसंत रघुवीरदास महाराज, संतश्री रामप्रकाश, बड़ा रामद्वारा, महंतश्री सूर्यवीर सिंह, कल्याणधाम, नौगामा की शुभभावनाओं के साथ तलवाड़ा से प्रारंभ हुई.
गौमाताओं के संग जिले के गौ-भक्तों की ओर से पं. विकेश वासूदेव त्रिवेदी के गौ-संरक्षण परिसर, गोवारत वाटिका, बस स्टेण्ड, तलवाड़ा से गौ-शोभायात्रा प्रारंभ होकर तलवाड़ा नगर परिक्रमा करने के बाद मंगलेश्वर महादेव, शिवपुरा पहुंची, जहां पर गौ-नवरात्रि गोपाष्टमी महोत्सव का आयोजन श्रीसुरभ्यै नमः अखंड संकीर्तन के साथ प्रारंभ हुआ. यह धार्मिक आयोजन गोपाष्टमी तक जारी रहेगा.
संतश्री अच्युतानंद महाराज, रामप्रकाश महाराज, रामस्वरूप महाराज के आशीर्वाद से गौमाता 51 अभय धाम के लिए गौ-ग्राम सेवा परिवार, शिवपुरा, सुंदनपुर, की ओर से घर-घर गौमाता, हर-घर गौमाता के पवित्र उद्देश्य को लेकर प्रारंभ इस आयोजन के तहत शिवपुरा में गौसेवा हेतु गौमाताओं को गौ-भक्तों को प्रदान किया जाएगा!
* गो-सेवा.... https://www.youtube.com/watch?v=CMV44QA_EMs&feature=share
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-कैटरीना कैफ-विक्की कौशल करेंगे डेस्टिनेशन वेडिंग, राजस्थान के फोर्ट बरवाड़ा में बजेगी शहनाई?
राजस्थान: दीपावाली बाद होगी 29 हजार पदों पर भर्ती
बेहद ही खास हैं राजस्थान के ये शहर, एक बार यहां जरूर आएं घूमने
Leave a Reply