भोपाल.कोरोना के कारण करीब दो साल से रेल यात्रियों के लिए यात्रा के लिए जनरल कोच में भी रिजर्वेशन कराना अनिवार्य था, लेकिन अब रेलवे यात्रियों को जनरल टिकट की सुविधा देने जा रही है. प्रयोग के तौर पर अभी पांच ट्रेन में यह व्यवस्था की जा रही है. WC Railway से चलने वाली और समाप्त होने वाली 5 जोड़ी ट्रेनों के जनरल, एसएलआर डिब्बों में सोमवार से रिजर्वेशन टिकट की जगह प्लेटफार्म से ही सामान्य टिकट लेकर यात्री यात्रा कर सकेंगे.
इन गाड़ियों में सुविधा शुरू हो रही
- गाड़ी संख्या 02051/02052 अधारताल-हबीबगंज-अधारताल इंटरसिटी स्पेशल में 2 सामान्य श्रेणी (D-5 एवं D-6) और 1 एसएलआर व 1 एसएलआरडी (DL1 एवं DL 2) अनारक्षित श्रेणी कोच निर्धारित किए गए हैं.
- गाड़ी संख्या 01161/01162 भोपाल-दमोह-भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस स्पेशल में 2 सामान्य श्रेणी एवं 2 एसएलआरडी (D-10 एवं D-11 तथा DL 1 एवं DL2) अनारक्षित कोच निर्धारित किए गए हैं.
गाड़ी संख्या 01271/01272 इटारसी-भोपाल-इटारसी (वाया जबलपुर-कटनी मुड़वारा-बीना) एक्सप्रेस स्पेशल में 4 चार सामान्य श्रेणी (D6, D7, D8, D9 ) तथा 02 एसएलआरडी (DL1 व DL2) अनारक्षित कोच निर्धारित किए गए हैं.
- गाड़ी संख्या 01117 इटारसी-प्रयागराज छिवकी एक्सप्रेस स्पेशल में 4 सामान्य श्रेणी (D6, D7, D8, D9 ) और 2 एसएलआरडी (DL1 व DL2) अनारक्षित कोच निर्धारित किए गए हैं.
- गाड़ी संख्या 04197 भोपाल-ग्वालियर एक्सप्रेस स्पेशल में 4 सामान्य श्रेणी (D6, D7, D8, D9 ) और 2 एसएलआरडी (DL1 व DL2) अनारक्षित कोच निर्धारित किए गए हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-आस्था ट्रेन से करें वैष्णो देवी मंदिर, स्वर्ण मंदिर, मथुरा, वृंदावन और रामलला के दर्शन
गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर के बीच चलेगी तीन-तीन ट्रिप पूजा स्पेशल ट्रेन
जापान के टोक्यो में युवक ने ट्रेन में 17 लोगों को मारे चाकू, कोच में आग लगाई
एलटीटी-समस्तीपुर-एलटीटी के बीच जबलपुर होकर साप्ताहिक फेस्टीवल स्पेशल ट्रेन चलेगी, यह है टाइमिंग
कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके यात्री कर सकेंगे मुंबई लोकल ट्रेन का सफर
Leave a Reply