जबलपुर. रेल प्रशासन द्वारा दिवाली एवं छठ पर्व के अवसर पर यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त यातायात क्लीयर करने के उद्देश्य से स्पेशल गाड़ी संख्या 05401/05402 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर के मध्य तीन-तीन ट्रिप पूजा स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. यह गाड़ी पमरे के सतना, कटनी, जबलपुर एवं इटारसी स्टेशनों से होकर गन्तव्य को जाएगी.
गाड़ी संख्या 05401 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन दिनांक 05.11.2021, 12.11.2021 एवं 19.11.2021 को गोरखपुर स्टेशन से 19.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सतना 08.50 बजे, कटनी 10.03 बजे, जबलपुर 11.25 बजे, इटारसी 14.55 बजे, भुसावल 19.10 बजे और तीसरे दिन 04.00 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन पहुँचेगी.
इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 05402 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन दिनांक 07.11.2021, 14.11.2021 एवं 21.11.2021 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन से 13:15 बजे, भुसावल 19.40 बजे तथा अगले दिन इटारसी 02.00 बजे, जबलपुर 05.50 बजे, कटनी 07.20 बजे, सतना 09.00 बजे और तीसरे दिन 00.15 बजे गोरखपुर स्टेशन पहुँचेगी.
इस गाड़ी में 07 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 10 शयनयान श्रेणी, 01 एसएलआरडी एवं 01 जनरेटर कार सहित कुल 19 कोच रहेंगे. रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, ऐशबाग, कानपुर सेंट्रल, भरुआसुमेरपुर, रागौल, बाँदा, चित्रकूट, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, भुसावल, नासिक रोड एवं कल्याण स्टेशनों पर रुकेगी.
जबलपुर में सहेली के बॉयफ्रेंड ने देवताल गार्डन में किया रेप..!
जबलपुर रेलवे स्टेशन पर महिला डॉक्टर से छेडख़ानी की शिकायत पर डिप्टी एसएस पर कार्रवाई, हुआ तबादला
एलटीटी-समस्तीपुर-एलटीटी के बीच जबलपुर होकर साप्ताहिक फेस्टीवल स्पेशल ट्रेन चलेगी, यह है टाइमिंग
मुंबई पहुंचाने थे हवाला के तीस लाख, इससे पहले ही जीआरपी ने जबलपुर स्टेशन में पकड़ा
इंदौर की एक कंपनी के डायरेक्टरों ने फ्रेंचाइजी देने के नाम पर जबलपुर के युवक से हड़पे 35 लाख रुपए
Leave a Reply