शारजाह. इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच शनिवार को खेला गया सुपर-12 राउंड के ग्रुप-1 का आखिरी मुकाबला बेहद उतार चढ़ाव भरा रहा. इस मैच में दोनों ही टीमों ने जीत हासिल करने की पुरजोर कोशिश की लेकिन अंत मे बाजी दक्षिण अफ्रीका के हाथ लगी. द. अफ्रीका की जीत के हीरो तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा रहे. रबाडा के दो रूप इस मैच में देखने को मिले.
जीत के लिए 190 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने खराब शुरुआत के बाद संभलते हुए खुद को जीत के करीब पहुंचा दिया था. इंग्लैंड की टीम लगातार पांचवीं जीत के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश करना चाहती थी लेकिन कगिसो रबाडा ने उनके अरमानों पर पानी फेर दिया. मैच में कगिसो रबाडा को इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने निशाने पर लिया और शुरुआती तीन ओवरों में उनकी जमकर कुटाई की.
3 ओवर में रबाडा की रेल को डेविड मलान और लियम लिविंग्स्टोन ने पटरी से उतार दिया. 3 ओवर में रबाडा ने 45 रन लुटा दिए. पारी के 16वें ओवर में तो हद हो गई. लिविंग्स्टोन ने दुनिया के पूर्व नंबर एक टेस्ट गेंदबाज के खिलाफ लगातार तीन छक्के जड़ दिए. ऐसे में दक्षिण अफ्रीकी टीम अपने स्टार गेंदबाज की धुनाई के बाद सकते में आ गई.
लेकिन मैच जब अंतिम ओवर में पहुंचा तो कप्तान तेम्बा बावुमा ने एक बार फिर अपने सबसे अनुभवी गेंदबाज की ओर रुख किया. जीत के लिए 6 गेंद में इंग्लैंड को 14 रन की दरकार थी. ऐसे में रबाडा ने पहली ही गेंद पर क्रिस वोक्स को डीप मिड विकेट पर एनिरक नॉर्खिया के हाथो लपकवा दिया. इसके बाद अगली गेंद पर स्ट्राइक पर आए कप्तान इयोन मोर्गन ने भी रनों के दबाव को कम करने के लिए बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की और वो डीप स्कवैर लेग पर केशव महाराज ने उनका कैच लपक लिया.
इसके बाद बल्लेबाजी करने पहुंचे क्रिस जॉर्डन का हैट्रिक बॉल पर रबाडा से सामना हुआ और उन्होंने ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद को लॉन्गऑन की के ऊपर से खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद सीधे डेविड मिलर के हाथों में पहुंच गई. इस तरह लगातार तीन विकेट गंवाकर इंग्लैंड 176 रन पर 5 से 8 विकेट पर आ गई. अंतिम 3 गेंद में भी रबाडा ने 3 रन दिए और अपनी टीम को 10 रन के अंतर से जीत दिला दी. द. अफ्रीका की ये जीत उसे सेमीफाइनल में तो नहीं पहुंची सकी लेकिन उसका आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए काफी रही कि बड़े खिलाड़ियों के बगैर भी वो आगे बढ़ सकती है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जिन्ना के बहाने अखिलेश ने खेला है मुस्लिम कार्ड
नवाब मलिक का बड़ा आरोप, पूरे महाराष्ट्र में चल रहा था देवेन्द्र फडणवीस के संरक्षण में ड्रग्स का खेल
हरियाणा में डिलीवरी ब्वॉय का खेल, लोगों को देते थे डुप्लीकेट सामान, अमेजन को लगाया लाखों का चूना
Leave a Reply