उखरुल. मणिपुर के उखरूल में सोमवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.4 मापी गई. इस बात की जानकारी नेशनल सेंटर ऑफ सीस्मोलॉजी ने दी है. भूकंप उसरुल के 56 किलोमीटर पूर्व-दक्षिण पूर्व में सुबह 7 बजकर 48 मिनट पर आया था. फिलहाल जानमाल को हुए नुकसान की कोई खबर नहीं आई है. इससे कुछ दिन पहले भी यहां से भूकंप की खबर आई थी.
इससे पहले गुरुवार को भी मणिपुर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. यहां सुबह के समय मोइरंग के पास 3.5 की तीव्रता का भूकंप आया था. इसकी गहराई दक्षिण-दक्षिण पूर्व में 57 किलोमीटर तक थी. नेशनल सेंटर ऑफ सीस्मोलॉजी ने बताया था, रिक्टर स्केल पर 3.5 की तीव्रता का भूकंप सुबह 6 बजे के करीब आया था. हालांकि इसमें किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं आई थी.
सोमवार को ही करीब दो घंटे पहले पोर्ट ब्लेयर और अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह से भूकंप की खबर सामने आई थी. यहां सुबह 5 बजकर 28 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. जिसकी तीव्रता 4.3 मापी गई है. इससे पहले सिक्किम में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. यहां भूकंप का केंद्र राजधानी गंगटोक से करीब 18 किलोमीटर दूर था. ऐसा बताया गया कि भूकंप के झटके सिक्किम के पड़ोस में स्थित दार्जिलिंग और कलिम्पोंग में भी महसूस किए गए. इस दौरान किसी नुकसान की खबर नहीं आई है.
भूकंप आने के पीछे का कारण पृथ्वी के भीतर मौजूद प्लेटों का आपस में टकराना है. हमारी पृथ्वी के भीतर सात प्लेट्स हैं, जो लगातार घूमती हैं. जब .ये आपस में टकराती हैं, तब फॉल्ट लाइन जोन बन जाता है. जिससे सतह के कोने मुड़ जाते हैं और वहां दबाव बनने लगता है. ऐसी स्थिति में प्लेट के टूटने के बाद ऊर्जा पैदा होती है, जो बाहर निकलने के लिए रास्ता ढूंढती है. जिसके कारण धरती हिलने लगती है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-बिना पासपोर्ट-वीजा के रह रहे 12 विदेशी गिरफ्तार, अवैध विदेशियों की तलाश में जुटी दिल्ली पुलिस
यमुना में अमोनिया का स्तर बढ़ने से दिल्ली के कई इलाकों में बाधित हुई पेयजल की आपूर्ति
दिल्ली में बिल्डर ने की पूर्व क्रिकेटर चेतन शर्मा सहित 12 लोगों से ठगी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
सीएम केजरीवाल का ऐलान: दिल्लीवासियों के लिए 6 महीने बढ़ाई फ्री राशन योजना
Leave a Reply