सोने की कीमतों में आयी तेजी, चांदी भी चमकी

सोने की कीमतों में आयी तेजी, चांदी भी चमकी

प्रेषित समय :10:55:45 AM / Mon, Nov 8th, 2021

नई दिल्ली. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोने चांदी के दामों में आज बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. दिसंबर एक्सपायरी के सोना के दामों में 0.21 प्रतिशत यानी 103 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज के सोने के दाम 48,000 प्रति 10 ग्राम है. आज चांदी की कीमत में भी 0.57 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. आज चांदी मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज 62,750 रुपये पर ट्रेंड कर रहा है.

आपको बता दें कि MCX में शुक्रवार को गोल्ड 47,300  प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था. वहीं सिल्वर के प्राइज में 1,759 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी देखी गई है. अगर बड़े शहरों की बात करें तो नई दिल्ली में  22 कैरेट सोने का दाम 47,270 रुपये है. मुंबई में 22 कैरेट सोने का दाम 46,220 रुपये है.

वहीं चेन्नई में सोने का 22 कैरेट का प्राइस 45,430 रुपये पर है. कोलकाता में 22 कैरेट सोने का प्राइस 47,520 रुपये पर है. गौरतलब है कि गोल्ड ज्वैलरी के प्राइज देश भर में अलग-अलग होते है. हर राज्य अपने हिसाब से इस धातु पर एक्साइज ड्यूटी, स्टेट टैक्स और मेकिंग चार्जेज लगाता है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

धनतेरस के एक दिन पहले बढ़े सोने के भाव, फीकी पड़ी चांदी की चमक

साथ में सोने को नहीं हुई तैयार तो फिल्म से किया बाहर: ईशा गुप्ता

कम हुए सोने के दाम, चांदी में आई बड़ी गिरावट

सोने में लौटी तेजी, चांदी के दाम रहे स्थिर

सोने-चांदी की नई कीमतें जारी, आज 4,000 रुपये सस्ता मिल रहा सोना

Leave a Reply