नई दिल्ली. भारतीय सर्राफा बाजार में त्योहारों के बीच सोने के दाम में सिर्फ एक दिन की तेजी के बाद आज यानी 29 अक्टूबर 2021 को फिर गिरावट दर्ज की गई है. इससे सोना फिर 47 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के नीचे पहुंच गया है. वहीं चांदी की कीमतों में आज बड़ी गिरावट आई और ये 63 हजार रुपये प्रति किग्रा के नजदीक पहुंच गई है.
पिछले कारोबारी सत्र के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 47,158 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं चांदी 63,897 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई थी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी आज सोने के दाम में कमी आई, जबकि चांदी के दाम भी लुढ़क गए हैं.
दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने के दाम में 271 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज की गई. इससे राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 ग्राम शुद्धता वाले सोने का भाव फिर 47 हजार रुपये के नीचे पहुंचकर 46,887 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. त्योहारी मौसम के बीच सोना अपने सर्वोच्च स्तर से 9,313 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता मिल रहा है. दरअसल, अगस्त 2020 में गोल्ड ने 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम का सर्वोच्च स्तर छुआ था. वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी आज सोने की कीमतों में कमी आई और ये 1,795 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गईं.
चांदी की कीमतों में आज बड़ी गिरावट देखने को मिली. इससे ये कीमती सफेद धातु 63 हजार रुपये प्रति किग्रा के करीब पहुंच गई. दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को चांदी के दाम 687 रुपये की गिरावट के साथ 63,210 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुए. वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज चांदी के दाम में कमी आई और ये 23.89 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-सोने-चांदी की नई कीमतें जारी, आज 4,000 रुपये सस्ता मिल रहा सोना
बढ़ा सोने का भाव, चांदी के दाम में भी आया उछाल
सोने की कीमत में हुई बढ़ोत्तरी, चांदी भी चमकी
सोने में 256 रुपये की तेजी, चांदी में 188 रुपये का उछाल, यह है ताजा कीमतें
सोने की कीमत में तेजी, चांदी के भाव भी बढ़े
Leave a Reply