नामीबिया ने टीम इंडिया के सामने रखा 133 रनों का टारगेट, जडेजा-अश्विन ने लिए 3-3 विकेट

नामीबिया ने टीम इंडिया के सामने रखा 133 रनों का टारगेट, जडेजा-अश्विन ने लिए 3-3 विकेट

प्रेषित समय :21:07:30 PM / Mon, Nov 8th, 2021

दुबई. टी-20 वर्ल्ड कप के आखिरी लीग मैच में टीम इंडिया ने नामीबिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. टॉस गंवाकर पहले खेलते हुए नामीबिया ने 8 विकेट के नुकसान पर 132 रनों का स्कोर बनाया.

टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए नामीबिया की शुरुआत बढिय़ा रही. पहले विकेट के लिए माइकल वैन लिंगेन और स्टीफन बार्ड ने 28 गेंदों पर 33 रन जोड़े. इस पार्टनरशिप को जसप्रीत बुमराह ने लिंगेन (14) को आउट कर तोड़ा. अगले ही ओवर में रवींद्र जडेजा ने क्रेग विलियम्स (0) को विकेट की पीछे ऋषभ पंत के हाथों स्टंप आउट कराया. अपने अगले ही ओवर में जडेजा ने स्टीफन बार्ड (21) को एलबीडबलू आउट किया. भारत को चौथी सफलता आर अश्विन ने लॉफ़्टी-ईटन (5) को आउट कर दिलाई.

नामीबिया का 5वां विकेट गेरहार्ड इरास्मस (12) के रूप में गिरा. भारत को छठी सफलता जडेजा ने जेजे स्मिट (9) ने आउट कर दिलाई, जबकि सातवां विकेट अश्विन के खाते में आया. उन्होंने जेन ग्रीन (0) को बोल्ड किया. डेविड विसे (26) का विकेट बुमराह ने चटकाया.

दोनों टीमें इस प्रकार है

भारत- केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, राहुल चाहर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह.

नामीबिया- स्टीफन बार्ड, माइकल वैन लिंगेन, क्रेग विलियम्स, गेरहार्ड इरास्मस (कप्तान), जेन ग्रीन (विकेटकीपर), डेविड विसे, जान फ्ऱीलिंक, जेजे स्मिट, जॉन निकोल लॉफ़्टी-ईटन, रूबेन ट्रम्पेलमैन, बर्नार्ड शोल्ट्ज.

काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे खिलाड़ी

भारतीय क्रिकेट टीम द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता और सम्मानित कोच तारक सिन्हा को श्रद्धांजलि देने के लिए आज काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरी है. तारक सिन्हा का शनिवार को निधन हो गया था.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

टी-20 वर्ल्ड कप: नामीबिया ने आयरलैंड को हराकर बनाई सुपर 12 में जगह

टी-20 वर्ल्ड कप में 4 गेंदों में 4 विकेट, आयरलैंड के कर्टिस कैंफर ने नीदरलैंड के खिलाफ रचा इतिहास

टी-20 वर्ल्ड कप में पहले दिन बड़ा उलटफेर: स्कॉटलैंड ने बांग्लादेश को हराया, इसका भारत के समीकरण पर असर होगा

टी-20 वर्ल्ड कप: पाकिस्तानी खिलाड़ी पहनेंगे इंडिया लिखी जर्सी

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में हुआ चेंज- अक्षर की जगह शार्दूल ठाकुर को मौका

Leave a Reply