नई दिल्ली. चीन के साथ वास्तविक नियंत्रण रेखा पर विवाद के बीच वायुसेना के टॉप अधिकारी सुरक्षा हालात को लेकर बड़ी बैठक करने वाले हैं. देश की उत्तरी सीमाओं पर विशेष फोकस के साथ समीक्षा बैठक बुधवार से शुरू होगी. वायुसेना के अधिकारियों ने बताया है कि ये बैठक 10 से 12 नवंबर तक चलेगी. अधिकारियों ने बताया है कि टॉप कमांडर्स की बैठक के दौरान चीन और पाकिस्तान से लगी सीमाओं को लेकर गहन चर्चा होगी.
ये पहली कमांडर कांफ्रेंस होगी जिसकी अध्यक्षता नए एयर चीफ मार्शल वी.आर. चौधरी करेंगे. चौधरी बीते एक अक्टूबर को देश के नए वायुसेना अध्यक्ष बने हैं. हाल ही में आर्मी और एयरफोर्स ने साथ मिलकर लद्दाख में बड़ा हवाई अभ्यास किया है. शत्रुजीत ब्रिगेड के हवाई सैनिकों को अभ्यास के तहत 14,000 फुट से अधिक की ऊंचाई वाले क्षेत्र में पहुंचाया गया. विशेष वाहनों और उपकरणों के साथ ही विशेष रूप से प्रशिक्षित इन सैनिकों को सी-130 और एएन-32 विमानों से पांच अलग-अलग बेस से त्वरित गति से पहुंचाया गया. भारतीय सेनाओं की तरफ से LAC पर ये अभ्यास चीनी सैनिकों द्वारा अपनी सीमाओं में किए गए अभ्यास के बाद किया गया था. भारतीय सेनाओं के अभ्यास को चीन के लिए बड़ा संदेश बताया जा रहा है.
रक्षा मंत्री करेंगे संबोधित
वायसेना की बैठक को देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी संबोधित करेंगे. उनके अलावा सेना और सुरक्षा से जुड़े अन्य बड़े अधिकारी भी बैठक को संबोधित करेंगे. चीन के साथ LAC पर विवाद शुरू होने के कुछ समय बाद से ही वायुसेना सक्रिय रही है. भारतीय वायुसेना चीफ ने मिग-29 फाइटर जेट में भी उड़ान भरी थी.
इससे पहले सोमवार को खबर आई थी कि भारतीय सीमा पर तैनात PLA सैनिकों के वीडियो लगातार ट्विटर पर जारी किए जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो के सामने आने के बाद भारतीय सेना के अधिकारियों ने लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश दोनों ही जगहों पर हाई अलर्ट जारी कर दिया है. चीन पिछले कुछ वक्त से तिब्बत में बड़े पैमाने पर अभ्यास में जुटा है जिसके बाद से भारतीय सैनिक भी सतर्क हैं. द इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार सीमा पर चीन के नापाक इरादों की खुफिया जानकारी भी ली जा रही है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-बिना पासपोर्ट-वीजा के रह रहे 12 विदेशी गिरफ्तार, अवैध विदेशियों की तलाश में जुटी दिल्ली पुलिस
यमुना में अमोनिया का स्तर बढ़ने से दिल्ली के कई इलाकों में बाधित हुई पेयजल की आपूर्ति
दिल्ली में बिल्डर ने की पूर्व क्रिकेटर चेतन शर्मा सहित 12 लोगों से ठगी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
सीएम केजरीवाल का ऐलान: दिल्लीवासियों के लिए 6 महीने बढ़ाई फ्री राशन योजना
Leave a Reply