मुंबई. महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य सरकार में मंत्री नवाब मलिक पर अंडरवर्ल्ड से संबंध होने के आरोप लगाए हैं. फडणवीस ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुंबई सीरियल ब्लास्ट के आरोपियों का जिक्र किया. उन्होंने आरोप लगाए हैं कि मलिक ने धमाके के आरोपियों से जमीन खरीदी थी. कुछ दिनों पहले ही पूर्व सीएम ने कहा था कि वे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता से जुड़े कई सबूतों का खुलासा करेंगे. भाजपा नेता ने कहा है कि दावे से जुड़े दस्तावेज वे सही अधिकारियों और राकंपा प्रमुख शरद पवार को सौंप देंगे.
नवाब मलिक के आरोप पर देवेंद्र फडणवीस ने कहा, मुंबई धमाके का आरोपी शहा वली खान जेल में है. सलीम पटेल दाऊद का आदमी है. कुर्ला में करीब 3 एकड़ जमीन 20 लाख में बेची गई. अंडरवर्ल्ड से नवाब मलिक के परिवार ने ये जमीन खरीदी है. दाऊद के करीबियों से जमीन खरीदी. सवाल ये उठता है आखिर नवाब मलिक ने मुंबई धमाके के गुनहगारों से जमीन क्यों खरीदी.
देवेंद्र फडणवीस ने कहा, नवाब मलिक का सीधा संबंध अडरवर्ल्ड से है. जिन्होंने मुंबई को दहलाने की साजिश रची, उन लोगों के साथ नवाब मलिक ने लेन देन किया. मुझे ऐसी 5 प्रॉपर्टी मिली हैं. इनमें से 4 प्रॉपर्टी में 100 फीसदी अंडरवर्ल्ड से संबंध है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को बड़ा झटका, ED को फिर मिली कस्टडी
महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा
महाराष्ट्र में अहमदनगर के जिला अस्पताल का ICU जलकर खाक: 10 लोगों की की मौत
महाराष्ट्र: डिप्टी सीएम अजीत पवार पर ऐक्शन, आयकर विभाग ने जब्त की 1,000 करोड़ की संपत्ति
Leave a Reply