लखनऊ. यूपी के मुजफ्फनगर में बघरा स्थित योग साधना यशवीराश्रम में एक ही कुटुंब के चार मुस्लिम परिवार के 15 सदस्य घर वापसी कर फिर से हिंदू बन गए हैं उन्होंने करीब 18 साल पहले मुस्लिम धर्म अपना लिया था. उनका कहना है कि पहले वह डर कर धर्म परिवर्तन कर गए थे, लेकिन अब स्वेच्छा से वापस अपने धर्म में लौट आए हैं.
यशवीराश्रम बघरा के संचालक एवं संस्थापक यशवीर जी महाराज का दावा है कि इन परिवारो ने खुद उनसे संपर्क किया. बिनोली क्षेत्र के निवासी इन परिवार के 15 सदस्य सोमवार को आश्रम पहुंचे और पुन हिंदू धर्म में वापसी कराए जाने की गुहार खुद ही लगाई. उन्होंने आश्रम में इसके लिए प्रबंध किए और शुद्धि हवन कर परिवार के सभी 18 सदस्यों को दोबारा हिंदू धर्म में शामिल किया. गायत्री मंत्र का जाप कराया और हवन में आहुति दिलाई.
परिवार के सदस्यों का कहना है कि 18 साल पहले उन्हें इतना आतंकित कर दिया गया था कि उन्होंने धर्म परिवर्तन कर इस्लाम धर्म स्वीकार कर लिया था. दोबारा हिंदू धर्म में वापसी करने वाले परिवार में पांच पुरुषों के अलावा 7 महिलाएं और तीन बेटियां शामिल हैं. आश्रम के व्यवस्थापक आचार्य मृगेंद्र का दावा है कि उनकी पहचान इसलिए ज्यादा नहीं बताई गई जिससे उन्हें कोई आतंकित नही कर सकें. बिनोली क्षेत्र में मजदूरी करने वाला यह परिवार अपने घर में वापसी करने के बाद काफी खुश नजर आया. उनका कहना है कि वह काफी समय से घर वापसी करना चाह रहे थे, लेकिन अब यशवीर जी महाराज ने उनका यह सपना साकार किया है परिवार के सदस्यों का कहना है कि वह 18 साल पहले तो डर के कारण धर्म परिवर्तन कर गए थे लेकिन अब वह स्वेच्छा से घर वापसी कर हिंदू धर्म मे वापस लौटे हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-लखीमपुर हिंसा मामले में यूपी पुलिस की जांच से SC नाराज: कहा- आरोपी विशेष को बचाने की कोशिश
पेट्रोल-डीजल के बाद यूपी में सस्ता हुआ सरसों का तेल
यूपी के फर्रुखाबाद जिला जेल में कैदियों ने तोड़फोड़ कर लगाई आग, जेलर और डिप्टी जेलर से की मारपीट
सारनाथ एक्सप्रेस दिसंबर से फरवरी तक 39 दिन रद्द, यूपी-बिहार जाने वाले यात्रियों की बढ़ेगी मुश्किल
Leave a Reply