दुर्ग. दिसंबर में कोहरा पड़ेगा या नहीं, या कितना होगा, ये तो समय बताएगा, लेकिन उससे पहले ही रेलवे के फैसले ने ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है. इसके बाद छत्तीसगढ़ से उत्तर प्रदेश, खासकर प्रयागराज, वाराणसी और बिहार जाने वाले यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. रेलवे ने तीन माह में 39 दिन के लिए दुर्ग-छपरा (सारनाथ एक्सप्रेस) स्पेशल ट्रेन को रद्द कर दिया है. ट्रेन एक दिसंबर से फरवरी तक पटरी पर नहीं दौड़ेगी.
छपरा-दुर्ग (05159) स्पेशल ट्रेन बुधवार, शुक्रवार, रविवार को नहीं चलेगी. इसका परिचालन दिसंबर में 1, 3, 5, 8, 10, 12, 15, 17, 19, 22, 24, 26, 29, 31, जनवरी में 2, 5, 7, 9, 12, 14, 16, 19, 21, 23, 26, 28, 30 और फरवरी में 2, 4, 6, 9, 11, 13, 16, 18, 20, 23, 25, 27 तारीख को बंद रहेगा.
दुर्ग-छपरा (05160) स्पेशल ट्रेन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार नहीं चलेगी. इसका दिसंबर में 2, 4, 7, 9, 11, 14, 16, 18, 21, 23, 25, 28, 30, जनवरी में 1, 4, 6, 8, 11, 13, 15, 18, 20, 22, 25, 27, 29 और फरवरी में 1, 3, 5, 8, 10, 12, 15, 17, 19, 22, 24, 26, 28 तारीख को परिचालन रद्द रहेगा.
बताया जा रहा है कि रेलवे बोर्ड ने कोहरे के चलते फैसला लिया है. संभावना है कि एक दिसंबर से 27 फरवरी घना कोहरा हो सकता है. ऐसे में कोरोना काल से ही स्पेशल बनकर चल रही सारनाथ एक्सप्रेस पर भी असर पड़ा है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-ट्रेनों में पैंट्री कार के चूल्हे बदलने की तैयारी, अब इस नई तकनीक से पकेगा खाना
छत्तीसगढ़ में मालगाड़ी पटरी से उतरी, कई यात्री ट्रेनों का परिचालन प्रभावित
ट्रेनों में जल्द शुरू हो सकती हैं कैटरिंग सेवाएं, यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत
नवरात्रि पर मैहर में 16 ट्रेनों का हुआ ठहराव, चलेगी जबलपुर से मेला स्पेशल मेमू ट्रेन
Leave a Reply