सिंघु बॉर्डर पर पेड़ से लटका मिला किसान का शव, शुरुआती जांच में आत्महत्या का मामला

सिंघु बॉर्डर पर पेड़ से लटका मिला किसान का शव, शुरुआती जांच में आत्महत्या का मामला

प्रेषित समय :11:30:02 AM / Wed, Nov 10th, 2021

सोनीपत. सिंघु बॉर्डर पर एक किसान का शव पेड़ से लटका मिला. मृतक किसान किसान गुरप्रीत सिंह गांव रुड़की तहसील अमरोह जिला फतेहगढ़ साहिब का रहने वाला था. मृतक किसान की उम्र 45 वर्ष थी. मृतक का शव नीम के पेड़ पर लटका मिला है. मृतक किसान बीकेयू सिद्धपुर जिसके प्रधान जगजीत सिंह ढलेवाल  की यूनियन से संबंधित था. कुंडली थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. अभी यह पता नहीं चला है कि उसकी हत्या हुई या आत्महत्या हुई. कुंडली थाने की पुलिस दोनों एंगल पर जांच कर रही है.

बता दें कि कृषि कानून विरोधी प्रदर्शन में पंजाब की दर्जनों ट्रालियां कुंडली बार्डर पर हैं. इनमें प्रदर्शनकारी अपनी गांव-क्षेत्र के लोगों के साथ रह रहे हैं. पंजाब के जिला फतेहगढ़ साहिब की तहसील अमरोह के गांव रुड़की का ट्रैक्टर-ट्राली भी लंबे समय से कुंडली बार्डर पर थी. प्रदर्शनकारियों में शामिल रुड़की गांव का रहने वाला 45 वर्शीय व्यक्ति गुरप्रीत सिंह सिंह भी यहीं पर था. दीपावली से पहले उसकी ट्राली के अन्य साथी पंजाब चले गए थे. वह अपनी ट्राली पर अकेला ही रह रहा था.

बुधवार सुबह लोगों ने देखा कि एक व्यक्ति का शव हुडा सेक्टर में अंसल सुशांत सिटी से आगे नांगल रोड पर पार्कर माल के पास एक नीम के पेड़ पर रस्सी से लटका हुआ है. लोगों ने इसकी सूचना कुंडली थाना पुलिस को दी. पुलिस ने शव को उतरवाकर पहचान का प्रयास किया. मृतक की पहचान पंजाब के गुरुप्रीत सिंह पुत्र गुरमेल सिंह के रूप में हुई. स्थानीय पुलिस कार्रवाई कर रही है. फिलहाल मामला आत्महत्या का नज़र आ रहा है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

NCRB के आंकड़ों से खुलासा: 2020 में किसानों से ज्यादा कारोबारियों ने की आत्महत्या

सत्यपाल मलिक ने फिर साधा केंद्र पर निशाना, कहा- 600 किसानों की मौत, लेकिन सरकार ने नहीं जताई संवेदना

मेघालय के राज्यपाल मलिक ने केंद्र पर फिर बोला हमला, बोले- अस्पताल में 5-7 लोग मरे तो दिल्ली से शोक संदेश गए, 600 किसानों की मौत पर मौन

राजस्थान: थार में किसान उगा रहा अनार-खजूर और एप्पल बेरी

पंजाब: धान कटाई के बीच बंद होंगी 300 मंडियां, राज्य सरकार के विरोध में उतरे किसान

Leave a Reply