जबलपुर में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई: भेड़ाघाट रोड पर पिकअप वाहन में पकड़ी 10 लाख रुपए की शराब

जबलपुर में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई: भेड़ाघाट रोड पर पिकअप वाहन में पकड़ी 10 लाख रुपए की शराब

प्रेषित समय :19:54:02 PM / Wed, Nov 10th, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर. अवैध कारोबार का गढ़ बने जबलपुर में आज आबकारी विभाग की टीम ने भेड़ाघाट रोड पर बुलेरो पिकअप वाहन को रोककर 10 लाख रुपए कीमत की शराब बरामद की है. इस मामले में वाहन चालक अरविंद मरावी व करण धुर्वे को गिरफ्तार किया गया है, जो उक्त शराब लेकर जबलपुर आ रहा था.

आबकारी कंट्रोल रुम प्रभारी जीएल मरावी ने बताया कि शहपुरा की ओर से बुलेरो पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 21 जी 293 में भारी मात्रा में शराब लोडकर करके चालक अरविंद मरावी जबलपुर के लिए रवाना हुआ, जब वह भेड़ाघाट ओवर ब्रिज से आगे बढ़ रहा था तभी आबकारी विभाग की टीम ने वाहन को रोकने के लिए इशारा किया, जिसपर चालक ने वाहन की गति और तेज कर दी, आबकारी टीम ने पीछा किया तो चालक वाहन छोड़कर भाग निकला. आबकारी टीम ने चालक को पीछा करते हुए पकड़ा, इसके बाद बुलेरो पिकअप वाहन की जांच की तो उसमें  26 पेटी ओल्ड मंक रम, विदेशी मदिरा मेकडवल नम्बर 1 विहस्की की 15 पेटी, भकार्डी रम 3 पेटी, बॉम्बे रम की 10 पेटी, गोवा विहस्की की 49 पेटी, मेकडवल नम्बर 1 रम की 15 पेटी एवं रॉयल स्टैग विहस्की के 1 पेटी कुल 119 पेटी, प्रत्येक पेटी में 9 बल्क लीटर के हिसाब से 1070 बल्क लीटर, विदेशी मदिरा जब्त की गई.  वाहन क्लीनर  से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम करण धुर्वे पिता रामकिशन धुर्वे ग्राम रेंग झोरी बरगी व वाहन चालक अरविंद मरावी को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में जीएल मरावी, मुख्य आरक्षक नरेन्द्र सिंह उईके, आरक्षक अनुराग शर्मा, दीपचंद राय, राकेशसिंह जादौन व आनंद गुप्ता उपस्थित रहे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

बिहार में जहरीली शराब से अब तक 33 मौत, बेतिया में 13 लोगों की मौत

बिहार में 2 दिनों में 25 लोगों की संदिग्ध मौत, जहरीली शराब पीने की आशंका

कांग्रेस की बैठक में राहुल गांधी ने उठाया शराब का मुद्दा, पूछा- यहां कौन-कौन पीता है?

राजस्थान की जेल में शराब के लिए भूख हड़ताल पर बैठे कैदी की मौत, जिंदा रहने के लिए शराब मांग रहा था, 11 दिन से भूखा था

सीवान में चार लोगों की संदेहास्द मौत, परिजन बोले- जहरीली शराब पीने से गई जान

मिनी-ट्रक में भूसे के नीचे छिपाकर जबलपुर लाई जा रही थी 12 लाख रुपए की अंग्रेजी शराब, पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा, कार सवार फरार, दो गिरफ्तार

Leave a Reply